Breaking

Friday, September 6, 2019

जुआरी की पुलिस ने की मार-पीट दोनो टांगे टूटी, TI बोले मंदिर पर कसम खा जाए जुआरी, देखें वीडियो

शिवपुरी। पुलिस ने लोगों के साथ न्याय करने का एक अनोखा तरीका ढूंढ लिया है। अब पुलिस मंदिर पर कसम खाने के बाद मान लेगी की आरोपी सही है या नहीं। ऐसी ही अनोखी दलील देते शिवपुरी कोतवाली के टीआई बादाम सिंह नजर आ रहे है। दरअसल सारा मामला सिटी कोतवाली के अंतर्गत आने वाली अनाज मंडी क्षेत्र का है। जहां पर 01 सितंबर को कुछ लोग जुआ खेल रहे थे पुलिस ने जाकर छापा मारा जिसमे सारे जुआरी भाग गए। लेकिन एक युवक सोहेल खान पकड़ा गया जिसकी पिटाई पुलिस ने की। सोहेल का आरोप है कि पुलिस ने मुझे इतना पीटा कि मेरे दोनों पैर फ्रैक्चर हो गए है। लेकिन पुलिस ने उस समय यह कहकर घर भेज दिया कि तुम्हारा इलाज करा दिया जाएगा। अब पुलिस इलाज कराने से मना कर रही है।
दूसरी तरफ टीआई बादाम सिंह का कहना है कि युवक बाउंड्री को लांघते समय गिर गया होगा जिससे उसको चोट आई होंगी। साथ ही पार्षद स्माइल खान के पिताजी पर एक प्रकरण पूर्व से दर्ज है जिसमे उनका नाम निकालने के लिए अनावश्यक दवाब बनाने के लिए पार्षद इस्माइल खान और आकाश शर्मा मेरे पास आये थे। जो भी सच्चा है वो मंदिर पर चढ़ कर कसम खा जाए।
दरअसल युवक की टांग तोड़ने के बाद पुलिस को लगा कि अब मामला पेचीदा हो गया है तो पुलिस ने उसे समझा बुझाकर घर भेज दिया। कि तुम्हारा इलाज टीआई साहब करा देंगे। लेकिन जब युवक की डॉक्टरी जांच होने के बाद युवक को पता चला कि उसकी दोनो टांगों में करीब 50 से 60 हजार खर्च आएगा तो शिकायत कर्ता सोहैल खान टीआई के पास पहुंचा तो टीआई ने इलाज कराने का मना कर दिया और युवक से कहा कि मंदिर पर जाकर कसम खाओ कि पुलिस ने तुम्हे मारा है और तुम्हारे पैसे छुड़ाए हैं।
इस पूरे घटनाक्रम में कांग्रेस नेता व कांग्रेस के पार्षद आकाश शर्मा का कहना है कि पुलिस इलाज कराने की कहकर अब मुकर रही है। सिटी कोतवाली टीआई बादाम सिंह का कहना है कि मैंने तो मानवीयता के आधार पर युवक को कसम खाने के लिए बोल दिया था। यह सच है कि पुलिस ने इसको न ही मारा है और न ही इसके पैर तोड़े हैं। अब ये समझ से परे है कि यदि कानून ही यदि कसम खाने के बाद न्याय करने लगे तो फिर क्या थानों को बंद करके सिर्फ मंदिर में कसम खाने से ही पुलिस मान लेगी कि अपराधी ने अपराध नहीं किया है। इस घटनाक्रम के बाद लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं। साथ ही कुछ लोगों द्वारा दबाब बनाये जाने की बात भी टीआई द्वारा बार-बार कही जा रही है।
वीडियो देखने यहां क्लिक करें:-