Breaking

Saturday, September 14, 2019

VIDEO:- पाकिस्तानी संसद में चले लात-घूंसे, PM इमरान खान के खिलाफ लगे 'गो नियाजी गो' के नारे

पाकिस्तान की संसद 'मजलिस-ए-शूरा' में गुरुवार यानी कल संयुक्त अधिवेशन चल रहा था. इसी दौरान राष्ट्रपति आरिफ अल्वी सदन को संबोधित कर रहे थे. उनके संबोधन के कुछ ही देर हुए थे कि पूरे संसद में जोर-जोर से नारेबाजी होने लगी. ये नारेबाजी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) के खिलाफ हो रही थी. विपक्षी पार्टियों की इस नारेबाजी को देखते ही सत्तारुढ़ पार्टी पीटीआई के सांसद अक्रामक हो गए . इसके बाद वो नारेबाजी कर रहे सांसदों के साथ धक्का-मुक्की करने लगे.  इस दौरान एक महिला सांसद के साथ भी धक्का-मुक्की की घटना हुई. इसके बाद ये हंगमा थमने की बजाए और भी ज्यादा बढ़ गया.
नेताओं ने एक-दूसरे पर जमकर लात-घूंसे बरसाए:-
विपक्षी सांसदों ने संसद की वेल में आकर प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी की. उनके खिलाफ विपक्षी नेताओं ने 'गो नियाजी गो' (Go Niazi Go) के नारे लगाए. इस अधिवेशन में शाम के पांच बजे जैसे ही राष्ट्रपति का संबोधन शुरु हुआ था कि सदन में इमरान के खिलाफ हंगामा बरपने लगा. तहरीक-ए-इंसाफ और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेताओं ने एक-दूसरे पर जमकर लात-घूंसें बरसाए. संसद में जब ये सब हो रहा था, तो वहां पाकिस्तान के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, और सभी सेनाध्यक्ष मौजूद थे. ये अधिवेशन इमरान खान ने अपनी सरकार के एक साल पूरा होने पर बुलाया था. विपक्षी नेताओं ने इमरान को आर्थिक, रक्षा और विदेशी मामलों समेत सभी मोर्चों पर फेल बताया. पाकिस्तानी पत्रकार नायला इनायत ने इस हंगामें का वीडियो ट्वीट किया है.
वीडियो देखें:-