Breaking

Tuesday, October 8, 2019

पूर्व विधायक MLA के बेटे को ड्रग तस्करी में दस साल की जेल, 270 करोड़ की मिली थी ड्रग्स

गुजरात की एक अदालत ने सोमवार को पूर्व विधायक के बेटे समेत छह लोगों को ड्रग तस्करी में दस साल कैद की सजा सुनाई है। सभी पर 2016 के एक मामले में कार्रवाई हुई है। इनके पास से 270 करोड़ रुपये की 1364 किलो एफिड्रेन जब्त की गई थी।
अतिरिक्त जिला जज आरपीएस राघव ने पूर्व विधायक भावसिंह राठौर के बेटे किशोर सिंह राठौर को सजा सुनाई। इसके अलावा नरेंद्र कच्छ, मनोज जैन, पुनीत सिंघी, जय मुखी और भरतसिंह कठिया को दस साल की सजा सुनाई गई। सभी छह दोषियों पर दो दो लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।
गुजरात आतंकरोधी स्क्वॉयड और अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने कच्छ को 2016 में गिरफ्तार किया था। कच्छ को किशोर सिंह राठौड़ ने पार्टी में नशे के लिए इस्तेमाल होने वाले मेटामफीटामाइन बनाने के लिए काम पर रखा था। किशोर सिंह पर बाकी साथियों के साथ मिलकर ड्रग रैकेट चलाने का आरोप है। इन्हें महाराष्ट्र की ठाणे पुलिस ने गिरफ्तार किया था।