नालंदा. (बिहार) के नालंदा में एक नाबालिग के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया. घटना के एक सप्ताह बाद इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया. इस घटना को राजगीर में विपुलागिरी पर्वत पर ही अंजाम दिया गया. इस मामले की जानकारी पुलिस को मिली तो पहले तो उसने पीड़िता को लौटा दिया लेकिन मीडिया में खबर आने के बाद चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पीड़िता ने सुनाई आपबीती:-
पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. पीड़िता ने आपबीती बताते हुए कहा कि जब वो अपने दोस्त के साथ राजगीर पहाड़ पर घूमने गई थी, तभी राजगीर के ही 10 की संख्या में आये मनचलों ने हमदोनों को घेर लिया. इस दौरान पांच-छह लड़कों ने उसके साथ हथियार और चाकू के बल पर गैंगरेप किया.
कुछ ने किया रेप कुछ बनाते रहे वीडियो:-
लड़की के मुताबिक, कुछ ने इस पूरी घटना को अपने मोबाइल में शूट करते हुए इसका वीडियो बनाया. जब इस बात का उसने विरोध किया तो उसके दोस्त की मनचलों ने जमकर पिटाई की और धमकी दी कि मुंह खोलोगी तो तुम्हारे साथ-साथ पूरे परिवार को भी जान से मार देंगे. इस मामले की जानकारी मिलते ही राजगीर में लोगों का आक्रोश उमड़ पड़ा.
विरोध में सड़क पर उतरे लोग:-
इस मामले में आक्रोशित ग्रामीणों ने गिरियक- राजगीर सड़क मार्ग पर जमकर आगजनी करते हुए सड़क को जाम कर दिया. राजगीरवासियों ने इस घटना के विरोध में और पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए अपनी अपनी दुकान को बंद कर दिया. लोग पुलिस प्रशासन के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. छह दिन पहले राजगीर के एक पहाड़ पर हुई इस घटना की वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस मामले में पुलिस को भी बयान देने से बच रही है.