Breaking

Friday, October 11, 2019

पुलिस मुठभेड़ में 1.5 लाख का इनामी बदमाश लक्ष्मण यादव ढेर, 1 सिपाही भी घायल

आजमगढ़. उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ के महाराजगंज थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. इस दौरान डेढ़ लाख का इनामी कुख्यात बदमाश लक्ष्मण यादव ढेर हो गया. वहीं मुठभेड़ में शामिल उसके साथियों की तलाश की जा रही है. जानकारी के अनुसार लक्ष्मण यादव पर 44 से ज्यादा लूट, हत्या की संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज थे. पुलिस के अनुसार मुठभेड़ में सिपाही सुरेन्द्र यादव भी घायल हो गया है. पुलिस के आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं.
पुलिस के अनुसर  लक्ष्मण यादव काफी शातिर किस्म का अपराधी था. उसके खिलाफ आजमगढ़ के साथ्ज ही आसपास के अन्य जिलों में दर्जनों केस दर्ज हैं. एसपी प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह ने बताया कि शातिर बदमाश लक्ष्मण यादव ने हाल ही में पूर्व डीआईजी जेपी सिंह के भाई रवि प्रकाश सिंह की हत्या में शामिल था. इसके ऊपर करीब 44 मुकदमे पंजीकृत थे. इस पर आजमगढ़ में 50 हजार और अंबेडकर नगर में एक लाख का इनाम घोषित था.
चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़:-
पुलिस के अनुसार चेकिंग के दौरान ये मुठभेड़ हुई. बदमाशों ने पुलिस को देखते ही फायिरंग शुरू कर दी. जवाबी फायिरंग में एक बदमाश घायल हो गया, जिसकी बाद में मौत हो गई. बदमाश की शिनाख्त लक्ष्मण यादव के रूप में हुई है. वहीं उसका साथी मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है.