भिंड. सात साल पहले बेटी को घर से विदा सुभाष जाटव के साथ में किया था लेकिन दीनानाथ बेटी को जबरन उठा ले गया। हमने इस पर भी कुछ नहीं कहा क्योंकि बेटी के बाप मर चुके थे। हमारे पास विरोध करने व लड़ने की ताकत नहीं थी। दीनानाथ उसके साथ में हमेशा गलत काम करता रहा। और आज बेटी को मार दिया। यह कहते हुए मृतका की मां मालती रो पड़ी। पुलिस ने मामले की गंभीरता लेते हुए मृतक के ताऊ से आवेदन लेकर जांच करने का आश्वासन दिया।
दरअस्ल मामला है देहात थाना अंतर्गत गांधीनगर गली नंबर 3 का है। यहां 16 तारीख को 29 वर्षीय सहोदरी जाटव पत्नी दीनानाथ जाटव निवासी मिसूर का पूरा ने बुधवार शाम 6:00 बजे अपने कमरे में रस्सी से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। तब से डेड बॉडी परिजनों के आने के इंतजार में पीएम हाउस में रखी हुई थी । शनिवार सुबह मृतका की मां मालती देवी 55 वर्ष पत्नी स्वर्गीय जगदीश जाटव एवं ताऊ तुलसीदास यादव ग्राम तुलसीपुरा, पोस्ट लटारी, जिला सूरजपुर ,(छत्तीसगढ़) से जिला चिकित्सालय स्थित शबग्रह पहुंचे हैं। जहां उन्होंने पुलिस को सारी दास्तां सुनाई।
मृतक की मां मालती ने पुलिस को बताया मैंने बेटी सहोदरी (29) की शादी 7 साल पूर्व बड़ा दामाद सुभाष जाटव से की थी। लेकिन दीनानाथ (पति का छोटा भाई)।अपनी पत्नी बनाकर रखना चाहता था। बेटी इसका विरोध करती थी। कई बार इस बारे में बेटी ने मुझे अवगत कराया था। मैंने समझा बुझा कर परिवार के लोगों को बताया और मामला रफा-दफा करवा दिया था। इसके बाद भी वह राजस्थान बेटी को जबरन उठा ले गया। जहां बेटी के साथ में बदसलूकी कर मारपीट की गयी थी । 2 साल से दीनानाथ सहोदरी को जबरन अपने साथ ला कर गांधी नगर गली नंबर 3 भिंड किराए के कमरे में रखने लगा था। इसके पास परिवार के लोगों ने आना-जाना भी बंद कर दिया था।
बुधवार 16 तारीख को ऐसा क्या हुआ जहां अपने कमरे में रस्सी से फंदा लगाकर सहोदरी ने शाम 6 बजे खुदकुशी कर ली। फिलहाल पुलिस ने मां और ताऊ के बयान के आधार पर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।