Breaking

Sunday, October 20, 2019

जीजा करता था सास व पत्नि से अभद्रता, गुस्साए साले ने हाथ पैर बांध हत्या कर शव पटरी पर फेंका

जबलपुर. जीआरपी ने मदन महल स्टेशन के रेल ट्रैक पर मृत मिले युवक की हत्या का खुलासा कर लिया है। युवक की हत्या उसके साले ने की थी। जीआरपी ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि ‘मेरी मां और बहन के साथ मेरा जीजा अभद्रता करता था। इसलिए पहले जीजा के हाथ-पैर बांधे, फिर ऑटो में गमछे से गला घोटा। इसके बाद मदन महल रेल ट्रैक पर लाश रखकर दोबारा गला दबाया और घर आ गया।’ यह जानकारी रेल एसपी सुनील जैन ने दी।
इसलिए कर दी जीजा की हत्या:-
रेल एसपी ने बताया कि 13 अक्टूबर को मदन महल स्टेशन के डाउन ट्रैक पर लाश मिली थी। जीआरपी थाना प्रभारी मंजीत सिंह, चौकी प्रभारी राजेश राज और टीम को जांच में पता चला कि मृतक स्नेह नगर लिंक रोड निवासी नितिन पटेल उर्फ नीतेश है। वह मूलत: नरसिंहपुर का रहने वाला था। यहां ससुराल में पत्नी नेहा, सास और साले विनय के साथ रहता था।
थाने में बंद कराया है:-
नेहा ने पूछताछ में बताया कि नितिन 12 अक्टूबर को नशे में धुत होकर घर पहुंचा। उससे और मां से अभद्रता की। नेहा ने भाई विनय को घटना की जानकारी दी, तो उसने नितिन से मारपीट की। उसके बाद ऑटो से मदन महल थाने ले जाने के लिए कहा। लौटने के बाद विनय ने नेहा से कहा कि वह नितिन को मदन महल थाने में बंद करा आया है।
पेशे से ऑटो चालक विनय से जीआरपी टीम के सामने बताया कि नितिन आए दिन बहन नेहा और मां से अभद्रता करता था। 12 अक्टूबर को वह घर पहुंचा, तब भी नितिन हंगामा कर रहा था। उसने पहले नितिन को पीटा फिर हाथ-पैर बांधकर ऑटो से ले गया। अंधेरे में ऑटो खड़ा कर गमछे से नितिन का गला दबाकर हत्या की। फिर लाश रेल ट्रैक पर रखकर नाक में रुई भर दी। ट्रैक पर लाश रखने के बाद दोबारा गला घोटा। इस दौरान स्टेशन पर टे्रन खड़ी थी। ट्रेन निकलने के बाद उसने लाश को ट्रैक पर रखा और दूर हट गया। वह चाहता था कि लाश ट्रेन से कट जाए और किसी को संदेह न हो कि उसने हत्या की है।