कुल्लू. हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के आनी उपमंडल के तहत निरमंड थाना क्षेत्र के डीम पंचायत के शिल्ही गांव में के समीप एक कार खाई में गिर गई. इस हादसे में कार में सवार पांच लोगों की मौके पर मौत हो गई. इस हादसे में कार सड़क से करीब 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. इस हादसे की जानकारी मिलते ही आनी थाने की पुलिस और आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन अंधेरा होने की वजह से रेस्क्यू में बहुत दिक्कते आ रही हैं. हादसे के बाद कार में सवार सभी व्यक्तियों के शव खाई की दरार में फंस गए हैं. ग्रामीण रास्ता बनाकर फंसे हुए शवों को बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं.
5 बजे शाम को हुआ हादसा:-
स्थानीय पंचायत प्रधान भागचंद ने बताया कि शाम करीब 5 बजे के आसपास एक स्कॉर्पियो गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी जिसमें सवार उनकी पंचायत के पांच युवकों की मौत हो गई है. उन्होंने कहा कि इस हादसे में मृतकों की पहचान राकेश कुमार पुत्र इंद्र राम, पवन कुमार पुत्र रघुवीर सिंह, ज्ञानचंद पुत्र दौलतराम गांव नगेड़ व बलवंत सिंह पुत्र बेदराम टीम निवासी विंकल कायथ पुत्र राम कृष्ण कायथ निवासी रामपुर के रूप में हुई है.
अंधेरा हो जाने से रेस्क्यू में आ रही है परेशानी:-
उन्होंने कहा कि हादसे की जानकारी जिला प्रशासन के अधिकारी को दी गई है और प्रशासन से भी हादसे में मारे गए लोगों को रेस्क्यू करने के लिए मदद मांगी है. वहीं हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमला भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गया है और हादसे में मारे गए सभी युवकों के शवों को रेस्क्यू करने के लिए दर्जनों की संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.
कुल्लू के एसपी गौरव सिंह ने बताया कि हादसे मे कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. चार या पांच लोगों के मरने की सूचना मिल रही है लेकिन जब तक पुलिस की टीम शवों को कब्जे में नहीं ले लेती है, इसकी पुष्टि करना मुश्किल है. उन्होंने कहा कि पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंच गई है और शवों को रेस्क्यू करने का कार्य चल रहा है.