Breaking

Saturday, October 19, 2019

जॉनसन एंड जॉनसन ने 33 हजार बेबी पाउडर वापस मंगाए, कैंसर कारक तत्व का पता चला

न्यूयॉर्क. जॉनसन एंड जॉनसन बेबी पाउडर में कैंसरकारक एस्बेस्टस के सबूत मिलने के बाद कंपनी ने बाजार से 33 हजार बेबी पाउडर की खेप वापस मंगा ली है. अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन की जांच में इसका खुलासा हुआ था. ये पहला मामला है जब कंपनी में अपने किसी प्रोडक्ट को वापस मंगाया है.
न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर के मुताबिक, महीनों तक बेबी पाउडर में कैंसरकारक तत्व की मौजूदगी नकारने के बाद कंपनी ने अब 33 हजार बेबी पाउडर बाजार से वापस मंगा लिए हैं. कंपनी ने कहा है कि रेग्युलेटर को ऑनलाइन रिटेलर से खरीदे गए बेबी पाउडर सैंपल में क्राइसोटाइल एस्बेस्टस का पता चला है. इस खबर के बाद कंपनी के शेयर शुक्रवार को 4.6 पर्सेंट गिर गए हैं.
जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि कंपनी को जैसे ही इस बात की खबर लगी, उसके  #22318RB लॉट को वापस मंगा लिया. इस लॉट में करीब 33 हजार बेबी पाउडर की बॉटल थीं. कंपनी के प्रवक्ता के मुताबिक उसने अमेरिका में इस लॉट को एहतियात के तौर पर मंगाया है. कंपनी ने कहा है कि पिछले 40 साल में हजारों टेस्ट में कई इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि हमारे पाउडर में एस्बेस्टस नहीं है. कंपनी ने कहा कि हम अपने प्रोडक्ट की जांच कर रहे हैं. अभी इस जांच में 30 दिन का और समय चल सकता है.
गौरतलब हे कि कंपनी पर पहले भी यह आरोप लगते रहे हैं कि उसके बेबी पाउडर में कैंसरकारक तत्व मौजूद हैं. कंपनी के ऊपर 15 हजार से अधिक केस हैं, जिसमें कहा गया है बेबी पाउडर की वजह से मेसोथलिओमा हो गया जोकि एक आक्रामक कैंसर है. इसके लिए पाउडर में मिलाया गया एस्बेस्टस जिम्मेदार है.