शिवपुरी/करैरा:- वन वृत करैरा के रेंजर अनुराग तिवारी द्वारा रात्रि में क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्राम धवारा से 2 डम्फर व ग्राम अमोला से 1 डम्फर पकड़ा गया है। जानकारी के अनुसार करैरा रेंजर श्री तिवारी कल रात्रि क्षेत्र के भ्रमण पर थे तभी उन्हें ग्राम धवारा के पास वन क्षेत्र से आते हुए 2 डम्फर दिखाई दिए जिनको रोक कर चालक से पूछताछ की गई और रेत परिवहन के वैद्य दस्तावेज मांगे तो चालक दिखा नही सका जिसपर से डम्फर क्रमांक MP33H1311 व MP33G1106 को जप्त कर अमोला डिपो पर रखवाया गया वही रात्रि को एक डम्फर अमोला के पास से पकड़ा उक्त डम्फर के चालक के पास भी कोई वैद्य दस्तावेज नही होने से जप्त किया गया। करैरा रेंजर द्वारा की गई सराहनीय कार्रवाई के चलते माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।