Breaking

Sunday, October 13, 2019

हाइवे पर 6 भैंसों में ट्रक ने मारी टक्कर, 4 भैंसों की मोके पर मौत 2 घायल ट्रक चालक फरार

शिवपुरी/करेरा:- अनुविभाग के अमोला थाना क्षेत्र के सलैया गांव के समीप एक ट्रक चालक ने लापरवाही से ट्रक चलाते हुए 6 भैंसों में जोरदार टक्कर मार दी जिससे शिव शक्ति ढाबा सलैया के सामने 4 भैंसों की मौत हो गई और 2 गम्भीर घायल हो गई। भैंसें  वीरपुर गांव के किसी गुर्जर की बताई जा रही है। टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक ट्रक को छोड़कर मौके से फरार हो गया है। जिस ट्रक ने टक्कर मारी है उस ट्रक का क्रमांक नंबर UP 78 CT 0409 अमोला पुलिस मौके पर पहुच गई है।