शिवपुरी/करैरा:- खबर का असर दिनारा पुलिस ने पकड़ी 65 लीटर 6500 रुपये कीमत की कच्ची शराब और कार्यवाही के नाम पर इतिश्री कर थपथपाई अपनी पीठ, वाह क्या बात है। चलो कुछ तो हुआ लेकिन जनाब दिनारा थाना क्षेत्र के गांव-गांव में किराने की दुकानों पर प्रत्येक गांव में जो 4-4 अवैध शराब दुकाने खुली है हम तो उनकी कह रहे है। ठेकेदार द्वारा पुलिस से मिलीभगत कर जो गांव-गांव अवैध शराब खपाई जा रही उसकी कीमत हजारो में नही करोड़ो में है। सुना है कच्ची शराब पर भी अक्सर पुलिस कार्यवाही आबकारी ठेकेदार को प्रसन्न करने के लिये करती है। क्योकि कच्ची शराब की बिक्री से आबकारी ठेकेदार को नुकसान होता है। जनाब सुनिए स्थिति यह है कि गांव-गांव में देशी के अलावा आजकल तो बियर व अंग्रेजी शराब भी आसानी से मिल रही है और आसानी से शराब मिलने के चलते नाबालिक और युवा पीढ़ी इस शराब के नशे की शिकार हो रही है। तब जाने जब प्रत्येक गांव में ताबड़तोड़ कार्यवाही हो और लाखों की शराब जप्त हो और शराब की गांव गांव हो रही अवैध बिक्री पर प्रतिबंध लग जाये। क्योंकि पुलिस चाहे तो सब संभव है।
अब आज की कार्यवाही के बारे में:- प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दिनारा थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर लक्ष्मण सेठ कालेज के पास हाइवे पर एक लाल रंग की हीरो होण्डा मोटर साइकिल पर दो लोगों को नीले रंग के दो जरीकेन ले जाते देखा जव पुलिस द्वारा उनको रोका गया तो उनके पास 65लीटर शराव पाई गई तथा एक तस्कर के पास अवैध कट्टा व एक जिन्दा कारतूस वरामद मिला। पुलिस द्वारा उनको गिरफ्तार कर शराव और अवैध कट्टा वरामद कर इन अपराधियों पर 266/19धारा 34(2)आवकारी ऐक्ट, 25/27आम्स्र ऐक्ट की कायमी कर विवेचना में लिया गया इन अपराधियों ने अपना नाम कल्ला पुत्र पर्वत सिंह जाटव निवासी नुनवाह थाना जिगना जिला दतिया एवं दूसरे ने अपना नाम उपेन्द्र पुत्र वीरसिंह यादव उम्र 38 साल निवासी ग्राम कूंड बताया है। इनके पास से यूपी 93एक्स6260 बाइक को भी जब्त किया गया। जब्त की गई शराब की कीमत 6500रुपय आंकी गई। नुनवाह निवासी कल्ला जाटव पर थाना दिनारा और थाना जिगना में कई अपराध दर्ज थे और वह इन अपराधों में फरार चल रहा था उक्त कार्यवाही में दिनारा थाना प्रभारी उमेश उपाध्याय, सहायक उपनिरीक्षक व्ही डी मिश्रा, आरक्षक 490 हिमाचल रावत, आरक्षक 724 दीपेन्द्र गुर्जर, आरक्षक 439 म्रत्यूंजय सिंह, सैनिक 276 धर्मपाल का सराहनीय योगदान रहा।