शिवपुरी/करैरा/अमोला:- वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अमोला द्वारा लगातार सराहनीय कार्रवाई की जा रही है। आपको बता दे कि इनकी पदस्थी को लगभग एक माह बीता है और इनके द्वारा इतने कम समय मे थाना क्षेत्र को अपराध मुक्त करने का भरसक प्रयास शानदार पुलिसिंग के तहत किया जा रहा है।
जिसके तहत इनके द्वारा पूर्व में गांजा तस्कर को पकड़ा गया। उसके बाद हाइवे पर लूट करने वाली गैंग को पकड़ा गया। अब इनके द्वारा बाइक चोर एवं शराब तस्कर को पकड़ा गया है बताया जा रहा है कि इसका जो साथी फरार है उसकी गिरफ्तारी पर तकरीबन 50 से 60 बाइक चोरी का खुलासा होने की उम्मीद है। वर्तमान में बाइक चोर गैंग के एक आरोपी को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर चोरी की 6 मोटर साइकिलें बरामद की गई। जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी अमोला उनि. रिपुदमन सिंह को अवैध शराब विक्रय
होने की सूचना मिली जिस पर से थाना प्रभारी अमोला द्वारा एसडीओपी करैरा श्री आत्माराम शर्मा के मार्गदर्शन में मुखविर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम को मुखबिर के बताये स्थान पर रवाना किया, पुलिस टीम द्वारा सिरसोद खोड रोड पर मामोनी तिराहे पर पहुंचकर चैकिंग शुरू की चैकिंग के दौरान एक टीवीएस स्पोर्ट मोटर सायकल आते दिखी जिसे रोकने की कोशिस की तो आरोपी पुलिस को देखकर मोटर सायकल छोड़कर भगाने लगा जिसे घेराबंदी कर पुलिस टीम की मदद से दबोचकर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम धर्मेंद्र पुत्र सीटू उर्फ़ रामदास लोधी उम्र 20 साल निवासी पानी की टंकी के पास खोड का होना बताया जिसके कब्जे से अवैध हाथ भट्ठी की बनी कच्ची शराव 60 लीटर कुल कीमत 6000 रूपये की एवं एक मोटरसायकल को विधिवत जप्त कर आरोपी को गिरप्तार कर धारा 34(2)आवकारी एक्ट के तहत प्रकरण कायम किया गया।
आरोपी से सख्ती से पूछताछ करने पर उसने कुछ समय पहले अपने एक अन्य फरार साथी अनूप आदिवासी के साथ मिलकर डबरा, दतिया, करेरा क्षेत्र से मोटरसाइकिल चुरा कर अनूप आदिवासी के घर बेचने के लिए रखी होना बताया, पुलिस टीम द्वारा आरोपी धर्मेंद्र लोधी से चुराई हुई उपरोक्त मोटरसाइकिल के अलावा पांच अन्य मोटरसाइकिल कुल 6 मोटरसाइकिल बरामद कीं।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अमोला उनि. रिपुदमन सिंह, सउनि हरिशंकर शर्मा, आर. अखिलेश शर्मा, आर. सत्येंद्र, आर. नरेंद्र पाल, आर. आलोक जैन, राजेश शर्मा, संजीव श्रीवास्तव एवं आरक्षक शैलेंद्र पाल, की सराहनीय भूमिका रही।