ग्वालियर।। देर रात्रि ग्वालियर में एक घर मे बना रखी अवैध पटाखा फेक्ट्री में विस्फोट हो गया। वारूद में विस्फोट के कारण घर में रखा गैस सिलेंडर भी फट गया। विस्फोट होने की बजह से घर की छत उड़ गई और उसके मलबे में दबकर तीन लोगों की मौत हो गई और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ग्वालियर जिले के चीनौर में नोन की सराय में नबी खान ने बारूद का अवैध भण्डारण कर रखा था। वो दीपावली पर पटाखों का कारोबार करते हैं इसलिए परिवार के साथ चोरी छिपे इअक निर्माण कर रहे थे। एसपी नवनीत भसीन के मुताबिक नबी खान के घर में बारूद भरी थी रात को करीब 11 बजे नबी की साली रब्बो और बेटी रजिया पटाखे बना रहे थे । तभी अचानक बारूद में चिंगारी निकली और विस्फोट हो गया विस्फोट के कारण झोपड़े में रखा गैस सिलेंडर फट गया। विस्फोट इतना तेज था कि घर की छत उड़ गई और आसपास के घरों में दरार आ गई। तेज आवाज के दर से पड़ोसी बाहर निकल आये। उन्होंने मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। हादसे में नबी खान , बेटी रजिया और नबी खान का साढू अबरिन की मौत हो गई जबकि नबी की पत्नी रानी, बेटी निशा, बेटा साहिल, फरिहान और साली रब्बो गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें जयारोग्य अस्पताल की बर्न यूनिट में भर्ती कराया गया है।