Breaking

Wednesday, October 16, 2019

स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने पर बीआरसी खान सम्मानित

करैरा (शिवपुरी):- आज विश्व हाथ धुलाई दिवस  के अवसर पर तात्या टोपे हाई स्कूल शिवपुरी में आयोजित सम्मान समारोह में जिला पंचायत सी ई ओ एच पी वर्मा , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कवर, डी ई ओ अजय कटियार , डी पी सी द्वारा स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने के लिए करैरा बी आर सी सी आफाक हुसैन को सम्मानित किया गया। श्री खान को सम्मानित किए जाने पर करैरा के एसडीएम अरविन्द वाजपेयी, तहसीलदार गौरीशंकर बैरवा, सीईओ कु मनीषा चतुर्वेदी, नायब तहसीलदार कु ज्योती लाक्षाकार, बीईओ चन्द्रभान सिंह सोलंकी, प्राचार्य अरविन्द त्रिपाठी, श्रीमती इंद्रा दुबे, सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों, शिक्षक गणों ने बधाई व शुभकामनाये दी है।