Breaking

Saturday, October 5, 2019

पत्नी से तलाक के कारण बौखलाए जीजा ने अपने साले पर फेंका तेजाब, हालत गंभीर

आगरा. खबर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आगरा (Agra) से है. यहां पर एक जीजा ने अपने साले पर तेजाब फेंक (Acid Attack) दिया. उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. फिलहाल इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. पूरा मामला थाना शाहगंज क्षेत्र का है.
वसीम नाम के एक शख्स ने अपने साले पर तेजाब फेंक दिया. दरअसल वसीम का अपनी पत्नी से तलाक हो चुका है और इसी बात से वह अपने ससुराल पक्ष से बौखलाया हुआ रहता था. वह कई दिनों से पत्नी के परिवारों से बदला लेने की फिराक में था. लेकिन अब आकर उसको मौका मिला.
ससुराल पक्ष से नाराज था वसीम:-
अपने ससुराल वालों के प्रति वसीम पर गुस्सा इस कदर हावी था कि उसने अंजाम सोचे बगैर ही तेजाब फेंक दिया. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में वसीम के साले को अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल उसका इलाज चल रहा है.