Breaking

Sunday, October 13, 2019

नेताजी ने पूरे नहीं किए चुनावी वादे, लोगों ने गाड़ी में बांधकर सड़क पर घसीटा, वीडियो वायरल

मेक्सिको। चुनाव के दौरान आपने नेताओं को कई तरह के वादे करते सुना होगा और चुनाव जीतते ही उन सब वादों को भूल जाते भी देखा होगा। झूठे वादे करके चुनाव जीतना नेताओं का बहुत पुराना पैंतरा है, लेकिन ऐसा शायद ही कभी देखने को मिला हो जब जनता ने इन झूठे वादों के खिलाफ कोई कार्रवाई की हो, लेकिन पहली बार इस तरह की घटना सामने आई है। दरअसल, मेक्सिको में चियापास राज्य के मार्गारिटास के लोगों ने वहां के मेयर जॉर्ज लुइस एस्केंडन हर्नांडेज को सड़क बनवाने का वादा पूरा न करने पर कार से बांध कर घसीटा। मेयर जॉर्ज ने चुनाव के दौरान लोगों से सड़क बनवाने का वादा किया था। अब उनका कार्यकाल लगभग पूरा होने वाला है और उन्होंने अभी तक अपना वादा पूरा नहीं किया है। ग्रामीण इलाकों की सड़कें अभी तक नहीं बनी हैं। वादा पूरा न करने से गुस्साए ग्रामीणों ने उनका दफ्तर घेर लिया। जैसे ही मेयर दफ्तर से बाहर निकले, लोगों ने उन्हें पकड़ लिया और कार के पीछे बांधकर शहर की सड़कों पर घसीटा। ग्रामीण मेयर को काफी देर तक सड़क पर घसीटते रहे, फिर जब पुलिस ने मामले में हस्तक्षेप किया, तब ग्रामीणों ने मेयर को छोड़ा। इस घटना में मेयर को काफी गंभीर चोटें भी आईं हैं और इसे लेकर पुलिस और ग्रामीणों में झड़प भी हुई, जिसमें 20 लोग घायल हो गए। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए 30 लोगों को हिरासत में लिया है।स्थानीय मीडिया के अनुसार, घटना के आठ घंटे बाद मेयर ने एक बयान जारी किया। बयान में उन्होंने कहा कि इस घटना को लेकर ग्रामीणों को डराया नहीं जाएगा और न ही पुलिस उनके खिलाफ किसी प्रकार की कार्रवाई करेगी। उन्होंने आगे कहा कि ग्रामीणों द्वारा उनके अपहरण और हत्या के प्रयास की इस घटना को वह और तूल नहीं देंगे।