Breaking

Monday, October 28, 2019

तीसरी शादी के लिए जीजा ने किया नाबालिक साली का अपहरण, आरोपी जीजा गिरफ्तार

खरगोन। दो शादियां कर चुके व्यक्ति ने तीसरी शादी के लिए 15 वर्षीय साली का ही अपहरण कर लिया। पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने पति के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया। उसके चार बच्चे भी हैं। मामला खरगोन पुलिस थाने का है। टीआई ललितसिंह डागुर ने बताया 17 अक्टूबर को आरोपित ने साली को झांसा देकर अपहरण किया। वह अपने साथ तीन वर्षीय बेटे को भी ले गया। पर्दाफाश तब हुआ, जब 24 अक्टूबर को उसकी पत्नी ने पुलिस थाने में छोटी बहन की गुमशुदगी दर्ज करवाई। जांच के बाद यह बात सामने आई कि उसे पति शादी का झांसा देकर ले गया। पत्नी ने पुलिस को बताया कि छोटी बहन शादी के बाद से ससुराल आती रहती थी।
उसे नहीं मालूम था कि पति उसे अपने जाल में फांस लेगा। जब उसे इस बात की भनक लगी तो उसने पति की हरकत पर ऐतराज जताया। पति की करतूत उजागर हुई तो वह साली को भगाकर ले गया। पत्नी ने बताया कि पति अपने साथ तीन वर्षीय बेटे को भी ले गया। उसका फायदा उठाकर वह नाबालिग साली के साथ यहां-वहां रहने लगा। टीआई ने बताया कि टीम ने आरोपित को महाराष्ट्र के नंदूरबार जिले के शाहदा से गिरफ्तार किया। उसके चंगुल से दोनों नाबालिगों को छुड़वाया। पुलिस ने आरोपित पर अपहरण के अलावा पॉक्सो एक्ट के तहत भी केस दर्ज किया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि इस दौरान वह कहां-कहां रहा। इसके साथ ही दोनों नाबालिगों से भी पूछताछ की जा रही है। बच्चे को उसकी मां को सौप दिया गया है, इसके साथ ही लड़की को उसके घर भेजा जा रहा है।