भोपाल। इस दुनिया में हर किसी के जीवन में समस्याओं अवश्य है और इसी का नाम हैं जिन्दगी कई लोग अपने जीवन के परेशानियों से हार मान कर अपने जीवन का ही अंत करने का निर्णय ले लेते हैं। जो जीवन की सबसे बड़ी भूल हैं |आज के युवाओं में भी ख़ुदकुशी की वारदातें बहुत ज्यादा हो रही हैं। बहुत बार ऐसा सुनने को मिलता हैं की की विधार्थी ने परीक्षा के दबाव में आकर जहर खा लेते हैं और अपने जीवन का अंत कर देता हैं , पर जहर खाकर जीवन का अंत करना कोई हल नहीं हैं क्यूंकि समझदार व्यक्ति वही है जो अपने जीवन की परेशानियों से लड़ कर हराए पर यदि कोई व्यक्ति जहर खा लेता है तो यूज़ अस्पताल ले जाना बहुत ही जरुरी होता हैं। पर कई बार अस्पताल लाबी दूर होते हैं और वहां तक जाने में मरीज की जान भी अक्सर चली जाती है पर यदि आप घर के कुछ प्राथमिक उपचार अपनाएं तो उस व्यक्ति को कुछ समय तक ज्यादा जिन्दा रखा जा सकता है और उसकी जान बचाई जा सकती हैं तो चलिए जानते हैं की क्या हैं वह उपाय |
जहर खाए हुए मरीज को तुरंत दें यह घरेलू उपचार
1. यदि कोई व्यक्ति जहर खा ले तो यूज़ उलटी करनी बहुत जरुरी होती है ताकि उल्टी के साथ उस वयक्ति के पेट में जहर है वह बाहर आ जाए और उसके लिए आपको करना यह है की आप थोड़ी सी राइ लेकर यूज़ पीस ले और पीसी हुई राइ को पानी में मिलकर अच्छी तरह घोल बना दे और एक एक चम्मच करके उस मरीज को पिलाएं 5 मिनट के बाद वह व्यक्ति उल्टी कर देगा और पेट में मौजूदा जहर उल्टी के द्वारा बाहर आ जायेगा।
2. उल्टी कराने का एक और उपचार बहुत ही कारगर है जिसमें आपको 2 गिलास पानी में लगभग एक मुट्ठी नमक मिलाना है और यूज़ अच्छी तरह घोलकर उस व्यक्ति को पिला देना है ज्यादा नमक वाले पानी के कारण वह व्यक्ति उल्टी कर देगा और उल्टी के द्वारा पेट में जमा जहर भी बाहर आ जाएगा और इस प्रकार उस व्यक्ति जान बचाने के लिए आपको ज्यादा समय मिल जाएगा और वह जिन्दा अस्पताल पहुँच जायेगा।