शिवपुरी (म.प्र.) बैराड:- पुलिस थाना बैराड़ के अंतर्गत आने वाले वार्ड नंबर 7 में स्थित बेड़िया समाज की बस्ती में शराब ठेकेदार के इशारे पर अवैध शराब पकड़ने गई बैराड़ पुलिस को बेड़िया समाज की महिला ओर पुरुषों ने एकजुट होकर खदेड़ दिया। इसके बाद जब पुलिस अन्य दल-बल लेकर वहां पहुंची तो बेड़िया समाज के लोग लाठी, लोहागी, फरसे लेकर पुलिस पर हावी हो गए। पुलिस स्टाफ मौके से जान बचाकर भाग कर थाने आये उनके पीछे ही भारी संख्या में बेड़िया समाज के महिला पुरुष एक व्यक्ति को ठेले में रखकर लाए और थाने के आगे ठेला रखकर जाम लगा पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया। लोगों का यह भी कहना है कि पुलिस द्वारा उनके यहां बार-बार छापामार कार्यवाही शराब ठेकेदार के इशारे पर की जाती है। इस संबंध में थाना प्रभारी विजय पाल सिंह जाट ने बताया कि उक्त परिवार पूर्व से ही अवैध कच्ची शराब का विक्रय करता आ रहा है जिसके चलते इनपर पर पूर्व में दो अवैध शराब विक्रय करने के मुकदमा दर्ज है। इनके द्वारा अवैध रूप से पुलिस पर अनैतिक दबाव बनाने के लिए हंगामा खड़ा किया गया है काफी देर के हंगामे के बाद पुलिस एवं अन्य लोगों के समझाने पर थाने के आगे प्रदर्शन कर रहे लोगों ने प्रदर्शन बंद कर दिया।