Breaking

Saturday, August 24, 2019

आंगनबाड़ी केन्द्रों के बेहतर संचालन हेतु विभाग ने किया WHATSAPP नंबर जारी

भोपाल।प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों के बेहतर संचालन के लिए दिए गए दिशा-निर्देश के परिपालन में महिला एवं बाल विकास विभाग ग्वालियर द्वारा एक वॉट्सएप नम्बर सार्वजनिक किया गया है। इस वॉट्सएप नम्बर पर कोई भी व्यक्ति आंगनबाड़ी केन्द्र के संचालन के संबंध में फोटो एवं जानकारी भेज सकता है। प्राप्त जानकारी के आधार पर आंगनबाड़ी केन्द्रों की व्यवस्थाएं व्यवस्थित की जायेंगीं।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री राजीव सिंह ने बताया कि ग्वालियर जिले में वॉट्सएप नम्बर 8305272254 निर्धारित किया गया है। इस वॉट्सएप नम्बर पर कोई भी व्यक्ति आंगनबाड़ी केन्द्र की अव्यवस्थाओं एवं केन्द्र के खुलने, कार्यकर्ता एवं सहायिका की उपस्थिति एवं भोजन की गुणवत्ता के संबंध में जानकारी एवं फोटो भेज सकता है। इस वॉट्सएप ग्रुप से महिला एवं बाल विकास मंत्री, प्रमुख सचिव, विभागीय आयुक्त एवं संभाग व जिले के विभागीय अधिकारी जुड़े रहेंगे। इस पर प्राप्त जानकारी के आधार पर आंगनबाड़ी केन्द्र के बेहतर संचालन के लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायेंगीं।