मथुरा. उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक युवती ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि प्रेम में धोखा मिलने के कारण युवती ने जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही पुलिस ने मामले की जांच भी शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, मामला कोसीकला थाना क्षेत्र का है. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, उनकी बेटी का पुराना जीटी रोड स्थित सिंडिकेट बैंक में खाता था. बैंक में आने-जाने के दौरान उसकी मुलाकात सिंडिकेट बैंक की शाखा के सहायक प्रबंधक अजय यादव हुई. उन्होंने बताया कि इस दौरान दोनों के बीच प्रेम हो गया. आरोप है कि अजय यादव ने युवती को शादी का झांसा देकर उससे शारीरिक संबंध भी बनाए.
अजय यादव पहले से ही था शादीशुदा:-
युवती के परिजनों ने बताया कि अजय यादव पहले से ही शादीशुदा था, लेकिन उसने युवती को शादी का झांसा देकर कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाया. जब युवती को शादीशुदा होने की जानकारी हुई तो उसका अजय यादव से झगड़ा हो गया. इसके बाद युवती ने जहर खा लिया. आनन-फानन में युवती को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
दुराचार का मुकदमा दर्ज:-
इस मामले में परिजनों ने अजय यादव के खिलाफ दुराचार करने और शादी का झांसा देकर अवैध संबंध बनाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं, मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपी अजय यादव की तलाश शुरू कर दी है.