Breaking

Sunday, October 20, 2019

बहन अगर शादी कर लेती तो घर खर्च कैसे चलता, इसलिए छोटे भाई ने कर दी बहन की हत्या

भोपाल। कमला नगर इलाके में सात दिन पहले हुई एक युवती की संदिग्ध मौत का पुलिस ने शुक्रवार को पर्दाफाश कर दिया। हत्यारा उसका बेराजगार छोटा भाई ही निकला। दरअसल, युवती फिजियोथैरिपिस्ट थी और परिवार का भरण पोषण करती थी। वह शादी कर घर बसाना चाहती थी, लेकिन छोटा भाई इससे नाराज था। उसे डर था कि बहन शादी कर अपने ससुराल चली गई तो घर का खर्च कैसे चलेगा। इसी बात को लेकर उसका बहन से विवाद भी हुआ था। पुलिस ने आरोपित भाई पर हत्या का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
कमला नगर थाना प्रभारी एसआई विजय सिसोदिया के अनुसार वंदना भुमरकर (35) मूलतः घोड़ा डोंगरी जिला बैतूल की रहने वाली थी। वह फिजियोथैरिपिस्ट थी और भोपाल में आंबेडकर नगर स्थित एक मल्टी में अकेली रहती थी। वह जवाहर चौक पर प्राइवेट क्लीनिक चलाती थी। बैतूल से उसकी मां व छोटे भाई का आना-जाना था। 11 अक्टूबर को वंदना की मां उसे 108 एंबुलेंस से इलाज के लिए जेपी अस्पताल ले गई थी, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया था। उन्होंने मौत पर शंका जाहिर की थी। बाद में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आया कि युवती की मौत मुंह व नाक दबाने से हुई है। इस आधार पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया था।
पहले दिन से पुलिस की रडार पर था छोटा भाई:-
वंदना का छोटा भाई बबलू (32) उर्फ महेश कोई काम नहीं करता है। हत्या के बाद से वह पुलिस की रडार पर था। पुलिस ने शक के आधार पर उससे पूछताछ की थी। कई सवालों के जवाब उसके पास नहीं थे। आखिर वह टूट गया और हत्या करने की बात कबूल कर ली।
पीठ पर बैठकर ली थी जान:-
जांच अधिकारी विजय सिसोदिया ने बताया कि घटना के दिन वंदना मुंह के बल पलंग पर लेटी थी। इस दौरान उसके छोटे भाई ने पीठ पर बैठकर वंदना का मुंह और नाक दबाकर हत्या कर दी थी। घटना के समय बगल के कमरे में उनकी मां सो रही थी। वह शुगर की मरीज है। हत्या की बात उन्हें नहीं पता चली। आरोपित ने स्वीकार किया है कि बहन की शादी बात चलने से वह नाराज था। उसे डर था कि अगर वह शादी कर लेगी तो घर का खर्च कैसे चलता। उसने सोचा था कि बहन की हत्या करने के बाद उसकी जमापूंजी और फ्लैट उसे मिल जाएगा।