महाराजगंज. उत्तर प्रदेश में रिश्तों को तार-तार करने का एक मामला सामने आया है. रिश्ते को कलंकित करने वाली सनसनीखेज घटना प्रदेश के महाराजगंज जिले की है. जिले के सदर कोतवाली थाना क्षेत्र में जमीन के लालच में इकलौते बेटे ने अपने बाप को मौत के घाट उतार दिया. आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक की बेटी ने आरोप लगाया है कि उसके भाई ने जायदाद के लिए पिता की हत्या कर दी है.
मृतक का एक बेटा और चार बेटियां हैं:-
महाराजगंज जिले के सदर कोतवाली के कंचनपुर गांव में एक 60 वर्षीय बुजुर्ग को उनके ही इकलौते बेटे ने सर पर वार कर मौत के घाट उतार दिया और फरार हो गया. मृतक की बेटी ने अपने इकलौते भाई पर पिता की हत्या करने का आरोप लगाया है. मृतक का एक बेटा और चार बेटियां हैं, जिनकी शादी हो गई थी. पीड़ित बेटी का कहना है कि भाई जायदाद बेचने का विरोध कर रहा था इसलिए मंगलवार को उसने अपने बेटे के साथ मिलकर अपने पिता की हत्या कर दी.
पिता और बेटे में अच्छे संबंध नहीं थे:-
हत्या की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है. कोतवाल ने बताया कि मृतक और उनके इकलौते बेटे में संबंध अच्छे नहीं थे. पुलिस हत्या के आरोपी बेटे और पोते की तलाश कर रही है.