Breaking

Saturday, October 12, 2019

पुलिस की मिलीभगत से रेत माफिया का गुण्डाराज अब ग्रामीणों की जमीनों से जबरदस्ती निकाले जाएंगे डम्फर

शिवपुरी/करैरा:- अनुविभाग के सीहोर थाना क्षेत्र में थाने के बिल्कुल सामने संचालित हो रही बीजोर चितारी अवैध रेत खदान से अब रेत के अवैध परिवहन की तैयारी की जा रही है। जिससे ग्रामीणों की फसल चौपट होने की स्थिति बन रही है। और सीहोर पुलिस है कि इनकी सुनवाई नही कर रही है। जानकारी के अनुसार सीहोर थाने के सामने ग्राम बीजोर चितारी पर पाल के घाट से रेत माफ़िया अवैध उत्खनन पिछले दो दिन से कर रहा है। अब इसके द्वारा बंदूकों, बदमाशों, राजनीतिक रसूख और पुलिस का भय दिखा कर उक्त अवैध उत्खनित रेत को परिवहन करने की कवायद की जा रही है। जिसके लिये ग्रामीणों के खेतों से रास्ते की आवश्यता पड़ेगी माफिया के गुण्डाराज के चलते ग्रामीण परेशान बने हुए है। एक ब्राह्मण किसान जिसकी जमीन भी रास्ते मे आती है उसने बताया कि माफिया रास्ते के लिए दबाब बना रहा है पुलिस भी मिलीभगत के चलते सुनवाई नही कर रही है। ग्रमीण गरीब किसान डरे हुए है। आपको बता दे कि पूर्व में भी सीहोर रेत माफिया द्वारा एक तहसीलदार पर गोली चलाई जा चुकी है। और राजनीतिक रसूख के चलते इसपर कोई कार्यवाही तब नही हुई थी। पूर्व में इन्ही में से एक माफिया अवैध उत्खनन मामले में जेल की हवा खा चुका है। ग्रामीणों ने जिले के आला अधिकारियों से उक्त खदान के संचालन को बंद कराने की मांग की है। अब देखते है कि आगे क्या कार्रवाई होती है। नही तो 14 तारीख को जिले के दौरे पर आ रहे महाराज श्रीमंत सिंधिया जी को इस मामले से अवगत कराया जाएगा तब कहीं ऐसा न हो कि उनके पूछने पर सब बगलें झांकते नजर आएं अपने राम का तो यही कहना है कि समय रहते कार्रवाई कर दो जनाब अभी काफी समय है आपके पास।