Breaking

Sunday, October 13, 2019

शराब की लत से बीमार हो गई थी ये एक्ट्रेस, खुद किया खुलासा

मुंबई. बॉलीवुड अभिनेत्री श्रुति हासन पिछले कुछ समय से वो अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में हैं. अब श्रुति ने अपने बारे में एक और चौंकाने वाला खुलासा किया है. श्रुति ने टीवी शो फीट अप विद द स्टार्स में बताया कि उन्हें शराब की बुरी लत लग गई थी. शराब की लत की वजह से उनके करियर पर असर पड़ा. यह असर इतना ज्यादा था कि उन्हें कुछ समय के लिए अभिनय से ब्रेक लेना पड़ा.
श्रुति ने बताया - 'मैं पिछले साल से शराब से दूर हूं और इसे दोबारा छुआ तक नहीं'. अभिनेत्री ने आगे बताया कि वह हाल ही में गंभीर रूप से बीमार पड़ गई थीं. उन्हें इलाज कराना पड़ा. इसके बाद उन्हें ऐसा लगा कि यह ज्यादा शराब की वजह से बीमार हुई. इसलिए उन्होंने शराब से दूरी बना लिया.
कुछ समय पहले ही श्रुति का उनके ब्वॉयफ्रेंड माइकल कॉरसेल से ब्रेकअप हो गया था. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि 'मुझे किसी भी तरह की शिकायत नहीं है. ये मेरे लिए अच्छा अनुभव रहा है. मैंने काफी कुछ सीखा है और ये मेरे लिए काफी सीखने वाला अनुभव रहा, लेकिन मुझे हमेशा से एक अच्छे प्यार की तलाश रही है. मुझे यह एलान करते हुए खुशी होगी कि ये वो एक चीज है जिसका मुझे हमेशा से इंतजार रहा है.'
बता दें कि माइकल ने श्रुति से अपने ब्रेकअप की घोषणा ट्विटर पर की थी. माइकल ने ट्वीट किया था, 'भगवान को शायद मंजूर नहीं इसलिए हमें अलग होना पड़ रहा है, लेकिन ये यंग लेडी हमेशा मेरी बेस्ट मेट रहेगी'.