शिवपुरी/करैरा:- विश्वसनीय सूत्रों से खबर मिल रही है कि अभी हाल ही में दिनारा थाने पर पदस्थ हुए नवागंतुक थाना प्रभारी उमेश उपाध्याय को अचानक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल ने स्थानांतरित करते हुए दिनारा थाना प्रभारी के पद पर राजवीर सिंह गुर्जर को स्थानांतरित किया है। श्री गुर्जर पूर्व में करैरा अनुविभाग के कई थानों पर पदस्थ रहे है। जिसके चलते इनको क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति का खासा अनुभव है। श्री गुर्जर निश्चित रूप से अपनी अच्छी पुलिसिंग के माध्यम से यहां अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने में सफल होंगे। संभवतः नवागंतुक थाना प्रभारी श्री गुर्जर शुक्रवार को या शनिवार को ज्वाइनिंग करेंगे।