भोपाल। कॉल गर्ल्स के साथ मिलकर व्यापारियों को ब्लैकमेल करके लाखों रुपए वसूलने वाले अयोध्या नगर थाने के तत्कालीन और वर्तमान में सागर के बहेरिया थाना प्रभारी हरीश यादव को मंगलवार को सागर एसपी अमित सांघी ने सस्पेंड कर दिया है। भोपाल आईजी योगेश देशमुख की ओर से आईजी सागर को भेजे गए पत्र के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। भोपाल पुलिस इस मामले में पूछताछ के लिए उन्हें तलब करेगी।
यादव और उनके तीन सहयोगी मिसरोद थाने के एएसआई बहादुर पटेल, अयोध्या नगर थाने के सिपाही रूपन राजू और एक अन्य सिपाही संघरत्ना सिंह ने कॉल गर्ल्स के साथ मिलकर बिजनेसमैन एवं अन्य को ब्लैकमेल करके लाखों की वसूली की थी। यादव ने थाना प्रभारी अयोध्या नगर के पांच महीने (12 अक्टूबर 2018 से 2 मार्च 2019) के कार्यकाल में पांच से ज्यादा बिजनेसमैन को ब्लैकमेल किया था। इनमें से एक ऑटो पार्ट्स व्यापारी से ही 16 लाख वसूले थे।
पुलिस की जांच में यादव समेत चारों पुलिस कर्मियों की संलिप्तता पाई गई है। जांच के बाद आईजी भोपाल ने सागर आईजी सतीश सक्सेना यादव के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पत्र लिखा था। पूछताछ के लिए भोपाल पुलिस ने भी यादव को नोटिस भेजा है। 24 सितंबर को भोपाल पुलिस ने देह व्यापार में लिप्त गैंग पकड़ी थी। रैकेट से जुड़ी युवतियां शादीशुदा और व्यापारियों को ज्यादती के झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल करती थी। गैंग में दो काल गर्ल्स के अलावा दलाल रूपनारायण गिरि और दीपांकर मंडल उर्फ बाबू मंडल शामिल थे।