Breaking

Thursday, October 3, 2019

अगर आपके मोबाइल का इंटरनेट स्लो है..? तो ऐसे बढ़ाएं नेट की स्पीड

टेक्निकल डेस्क। मोबाइल इंटरनेट प्लान सस्ते हो गए हैं. हर दिन 2GB डेटा वाले प्लान आम हो गए हैं. रिलायंस जियो से लेकर वोडाफोन आईडिया और एयरटेल. हर कंपनियां इस तरह के प्लान देती हैं.
लेकिन कई बार आप इन डेटा को यूज ही नहीं कर पाते हैं. वजह ये है कि मोबाइल में या तो नेटवर्क नहीं है या नेटवर्क होने के बावजूद नेट स्लो चल रहा है.
नेट स्लो चल रहा है तो इसे ठीक करने के तरीके हैं. सिग्नल कम आने की स्थिति में भी आप फास्ट नेट चला सकते हैं. कस्टमर केयर से शिकायत करें, लेकिन इससे पहले आप अपने स्मार्टफोन की सेटिंग्स में जाएं और कुछ चीजों में बदलाव करें.
स्पीड टेस्ट वेबसाइट या ऐप को यूज करते हुए देखें की आपको स्पीड क्या मिल रही है. अगर आपको अच्छी स्पीड मिल रही है और मोबाइल में इंटरनेट ब्राउजिंग में समस्या है तो फिर ब्राउजर में दिक्कत है या फिर उस वेबसाइट के सर्वस में कुछ प्रॉब्लम है जिसे आप ऐक्सेस कर रहे हैं.
सबसे पहले नेटवर्क को बदलें. मोबाइल की सेटिंग्स में जा कर नेटवर्क सेलेक्शन मैनुअल करें. अपने टेलीकॉम ऑपरेटर को सेलेक्ट करें और सेट कर लें. इसके बाद नेट को ऑफ करें फिर से ऑन करें. कई बार नेटवर्क रीसेट से भी आपकी इंटरनेट स्पीड बढ़ सकती है.
दूसरे ऑप्शन के तौर पर आप यहां नेटवर्क मोड चेंज कर सकते हैं. उदाहरण के तौर पर आपने सेटिंग्स में जा कर अपने नेटवर्क मोड को 4G पर सेट किया है. कई बार कुछ इलाकों में 4G ठीक से काम नहीं करता है. ऐसी स्थिति में आप 4G मोड को हटा कर 3G कर लें. आप नोटिस करेंगे कि मोबाइल इंटरनेट में इंप्रूवमेंट हुई है.
पूरा नेटवर्क होने के बावजूद इंटरनेट काम नहीं कर रहा है तो आप स्मार्टफोन को रीस्टार्ट भी कर सकते हैं. रीस्टार्ट करने से भी कई बार मोबाइल इंटरनेट काम करना शुरू कर देता है. हालांकि अब इस स्थिति में की आपका मोबाइल डेटा ही खत्म हो गया है तो जाहिर है आपको रीचार्ज कराना होगा.
अगर कोई खास ऐप काम नहीं कर रहा है और इंटरनेट ऐक्सेस नहीं मिल रहा है तो सेटिंग्स में जा कर उसे डिसेबल करने के बाद फिर से एनेबल कर सकते हैं. या इंटरनेट ब्लॉक करके उसे फिर से इंटरनेट का परमिशन दे सकते हैं.
रीस्टार्ट भी कर लिया फिर भी अगर आपके मोबाइल में नेट नहीं चल रहा है तो आप सिम कार्ड को निकाल कर एक बार फिर से इंसर्ट कर लें. इसके अलावा आईफोन की सेटिंग्स में जा कर Network Reset ऑप्शन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे नेटवर्क रीफ्रेश हो जाता है और इंटरनेट ठीक से काम करना शुरू कर देता है.