Breaking

Thursday, October 10, 2019

पड़ोसी के कुत्ते से रोज करते थे रेप, डॉगी की मौत के बाद CCTV से सामने आई आरोपियों की क्रूरता

एटा. उत्तर प्रदेश में एक रेप (Rape) का मामला सामने आया है. ये केस दूसरे दुष्कर्म के मामलों से अलग है, क्योंकि इसमें जिसके साथ ज्यादती हुई है वो घर का पालतू जानवर है. जी हां एटा में दो युवकों पर आरोप है कि उन्होंने पड़ोस के घर में पल रहे डॉगी के साथ रेप किया. इस घटना के बाद डॉगी की मौत हो गई. जिनके घर के पालतू कुत्ते के साथ ये हादसा हुआ उन दंपत्ति ने मामले की शिकायत एसएसपी से है. पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
ये घटना कोतवाली मलावन की है. यहां सीसीटीवी के आधार पर पुरवा गांव निवासी नीरज पाठक ने अपने ही गांव के नीरज दीक्षित व उमेश चंद्र पर अपने पालतू जानवर के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. नीरज पाठक का कहना है कि उनका पालतू जानवर पड़ोसियों की हैवानियत की वजह से मर गया. उनके पड़ोस में रहने वाले दोनों युवक उनके डॉगी के साथ रोज दुष्कर्म किया करते थे. जिनकी जानकारी उन्हें घर में लगे सीसीटीवी फुटेज से हुई है.
नीरज पाठक का तो यहां तक आरोप है कि स्थानीय पुलिस ने उनकी सुनवाई नहीं की. वहीं शिकायत मिलने के बाद जिले के एडिशनल एसपी संजय कुमार ने इंस्पेक्टर से तत्काल संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं.