नई दिल्ली. अगर आपका बैंक अकाउंट आईडीबीआई बैंक में है तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है. क्योंकि 1 जनवरी, 2020 तक आपने ये काम नहीं किए तो आपका बैंक अकाउंट आंशिक फ्रीज कर दिया जाएगा. ऐसे में आप अपने अकाउंट से न तो पैसे निकाल पाएंगे और न ही पैसे जमा कर पाएंगे.
दरअसल, सरकारी से प्राइवेट हुए आईडीबीआई बैंक ने ग्राहकों को अपना केवाईसी (KYC) डॉक्यूमेंट्स जमा करने को कहा है. बैंक ग्राहकों को एसएमएस के जरिए इसकी जानकारी दे रहा है. बता दें कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने सभी बैंक खातों के लिए केवाईसी अनिवार्य कर दिया है.
KYC डॉक्यूमेंट्स जमा करें:-
IDBI बैंक KYC डॉक्यूमेंट्स जमा करवाने के लिए अपने ग्राहकों को एसएमएस भेज रहा है. जिसमें कहा गया है कि RBI के दिशा-निर्देशों के अनुसार अकाउंट में केवाईसी दस्तावेजों को अपडेट किया जाना है. नवीनतम केवाईसी दस्तावेजों के साथ अपने नजदीकी आईडीबीआई बैंक ब्रांच या होम ब्रांच में जाएं. ये भी पढ़ें: बैंक डूबने के बाद आपको मिलेगी इतनी रकम, बदल सकता है ये नियम
IDBI बैंक में है अकाउंट तो जल्दी कर लें ये काम:-
1 जनवरी के बाद अकाउंट हो जाएगा फ्रीज
बैंक ने कहा है कि ग्राहक जल्द से जल्द केवाईसी अपडेट करा लें. ऐसा नहीं करने पर 1 जनवरी, 2020 के बाद बैंक आपका अकाउंट आंशिक फ्रीज कर देगा. इसके बाद आप अपने अकाउंट से न तो पैसे निकाल पाएंगे और न ही उसमें पैसे जमा कर पाएंगे. बैंक का कहना है कि किसी भी स्पष्टीकरण के लिए आईडीबी बैंक ब्रांच से संपर्क करें. अगर आपने केवाईसी डॉक्यूमेंट जमा कर दिए हैं तो इसे नजरअंदाज करें.
क्या होता है केवाईसी:-
केवाईसी यानी (Know Your Customer) को आसान भाषा में समझें तो यह कस्टमर के बारे में पूरी जानकारी की प्रक्रिया होती है. केवाईसी कराना सभी के लिए जरूरी है. एक तरह से बैंक और ग्राहक के बीच केवाईसी रिश्ते को मजबूत करता है. बिना केवाईसी निवेश मुमकिन नहीं है, इसके बगैर बैंक खाता भी खोलना आसान नहीं है. केवाईसी के जरिए यह सुनिश्चित किया जाता है कि कोई बैंकिंग सेवाओं का दुरुपयोग तो नहीं कर रहा है. केवाईसी फॉर्म ऑनलाइन भी भरे जाते हैं लेकिन डॉक्यूमेंट्स और फोटो वेरीफिकेशन के लिए एक बार बैंक जाना जरूरी होता है.