Breaking

Friday, October 11, 2019

FACEBOOK पर बने दोस्त, फिर हुआ प्यार, दुर्गा पंडाल में पहली बार मिले और 4 घंटे के अंदर कर ली शादी

कोलकता। कहते हैं न इस दुनिया में हर किसी के लिए जीवन साथी पहले से तय है. बस सही समय पर उसके मिलने का इंतजार होता है. ऐसा ही कुछ कोलकाता में देखने को मिला, जहां दुर्गापूजा देखने आए एक लड़के और लड़की के बीच क्या कनेक्शन जुड़ा कि उन्होंने चार घंटे की मुलाकात के दौरान ही साथ जीने-मरने की कसमें खा लीं और शादी कर ली. बताते हैं कि ये दोनों जोड़े सोशल मीडिया पर पहले से एक-दूसरे के दोस्त थे लेकिन कभी इनकी मुलाकात नहीं हुई थी. दोनों की मुलाकात दुर्गा पूजा पंडाल में पहली बार हुई और दोनों ने सैकड़ों लोगों के सामने शादी कर ली.कहते हैं प्यार होने के लिए बस चार पल ही काफी होते हैं, नहीं तो सदियां भी कम पड़ जाती है। कुछ इसी तरह का प्यार परवान चढ़ते दिखा कोलकाता के एक दुर्गा पंडाल में, जिसको देखकर सभी हैरान हो गए। सोशल मीडिया पर तीन महीने पहले बने दोस्त सुदीप और प्रतिमा जब पहली बार दुर्गा पूजा के पंडाल में मिले और कुछ ही घंटों के अंदर शादी कर ली।
तीन महीने पहले ही बने थे सोशल मीडिया पर दोस्त:-
सुदीप घोषाल हुगली जिले के हिंद मोटर्स का रहने वाला है जबकि प्रतिमा शिवड़ाफुली की रहने वाली है। सुदीप पेशे से एक फार्मासूटिकल एग्जिक्युटिव है जबकि प्रतिमा खुद का बुटीक चलाती है। सुदीप ने कहा, 'किस्मत से प्रतिमा उसी पंडाल में थीं जहां मैं अपने दोस्तों के साथ पहुंचा था। हम मिले और एक- दूसरे को बस देखते रह गए। उस समय माहौल ऐसा बन गया कि मैं खुद को रोक नहीं सका। मैंने घुटने के बल बैठकर उसे प्रपोज कर दिया। वह बेहद खूबसूरत लग रही थी। वहीं प्रतिमा ने कहा, 'यह पहली नजर का प्यार था। मुझे उनका प्रपोजल स्वीकार करने में कोई हिचक नहीं थी।
चार घंटे के अंदर ही कर ली शादी:-
बुटीक चलाने वाली प्रतिमा ने बताया कि वह सुदीप के प्यार की सादगी और मासूमियत देखकर बहुत हैरान थी। वह बस यही सोच रही थी कि कोई इतने कम वक्त में इतना प्यार कैसे कर सकता है। उन्होंने मुझे ऐसे प्रपोज किया कि मैं खुद को हां कहने से रोक नहीं पाई। फिर इसके बाद दोनों ने एक स्थानीय पंडाल पहुंचे। जहां उन्होंने लगभग चार घंटे के अंदर ही शादी कर ली।