मध्यप्रदेश के भिंड जिले में डायल 100 पर तैनात आरक्षक की बर्बरता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। आरक्षक द्वारा एक अधेड़ को बेरहमी से पीटा गया और फिर उठाकर डायल-100 गाड़ी में डाल दिया। बीच सड़क पर पुलिसकर्मी की इस करतूत का वीडियो वायरल हो गया| जिसके बाद एसपी रुडोल्फ अल्वारेस ने आरक्षक जीतू तोमर को निलंबित कर दिया है।
मामला जिले ऊमरी कस्बे का है, जहां ऊमरी थाना की डायल-100 पर पदस्थ आरक्षक जीतू तोमर ने बीच सड़क पर एक अधेड़ की लातों और डंडों से बेरहमी से पिटाई कर दी, इस दौरान एक सांड भी उस अधेड़ के ऊपर चढ़ जाता है, लेकिन फिर भी सिपाही का दिल नही पसीजता है। बल्कि वह इस दौरान भी अधेड़ को पीटता रहता है। इसके बाद उसे गाडी में डाल दिया जाता है| बताया जा रहा है कि जिस अधेड़ बाबा की आरक्षक ने पिटाई की वह मानसिक रूप से विक्षिप्त है। पुलिस की इस बर्बरता का वीडियो क्षेत्र में तेजी से वायरल हो रहा है।