भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल इंदौर स्थित पॉश इलाके में काफी समय से सेक्स रैकिट का धंधा चलता रहा, लेकिन किसी को कानों-कान खबर तक न हुई। लेकिन अखबार की सुर्खियां पढ़कर सबके होश फाख्ता हैं कि उनके घर के बगल में ही सब कुछ होता रहा और मालूम तक नहीं हुआ। इससे भी ज्यादा शॉक तब लगा जब सेक्स स्कैंडल में मध्य प्रदेश के ताकतवर लोगों के शामिल होने की बात सामने आई। इस मामले में एसटीएफ द्वारा नेताओं और अधिकारियों के 4,000 अश्लील विडियो और सेक्स चैट सबूत के तौर पर इकट्ठा किए गए हैं।
सेक्स चैट टाइप करते वक्त पुलिसकर्मी के चेहरे हो गए लाल:-
मामले में पुलिस ने जो सबूत इकट्ठा किए हैं उसमें आईएएस अधिकारियों और नेताओं के 4 हजार अश्लील विडियो, तस्वीरें और सेक्स चैट शामिल हैं। सूत्रों का कहना है कि ये सेक्स चैट इतने अश्लील हैं कि इसे ट्रांसस्क्राइब करते हुए पुलिसकर्मियों के चेहरे लाल हो गए।
सबसे बड़ा चैलेंज सेक्स विडियो को गलत हाथ में जाने से रोकना:-
सीएम कमलनाथ ने मामले में शामिल नौकरशाहों के बारे में और अधिक जानकारी मांगी है। साथ ही एसआईटी को निर्देश किए है कि पद का ख्याल किए बिना कार्रवाई हो और कोई भी बचने न पाए। मामले की जांच काफी संवेदनशील है और आरोपियों से केवल वरिष्ठ अधिकारी ही मुलाकात कर रहे हैं। सबसे बड़ा चैलेंज विडियो को गलत हाथों में जाने से रोकने का है।
पड़ोस की घटना और किसी को खबर तक नहीं:-
इंदौर के रिवियर टाउन और भोपाल के मीनल रेजिडेंसी में रहने वाले लोगों का कहना है कि कारों की दो फ्लीट हर रोज रात को आती थीं। कई बार महिलाओं को कारों में सवार होकर जाते देखा लेकिन इतने बड़े गोरखधंधे का अंदाजा तक नहीं था। कुछ लोग इसे हनी ट्रैप स्कैंडल कहते हैं तो कुछ हनी हंटर।
कई प्रदेशों में फैला हो सकता है रैकिट:-
'देश के सबसे बड़े सेक्स स्कैंडल' कहे जाने वाले इस मामले की कहानी पूर्व मंत्रियों, सत्ताधारी नेता और ब्यूरोक्रेट्स को सेक्स के जाल में फंसाकर उन्हें ब्लैकमेल कर करोड़ों के टेंडर और कॉन्ट्रैक्ट वसूलने की है। जब सेक्स रैकिट का भंडाफोड़ हुआ तो कई नेताओं ने कहा कि मैं नहीं, मैं नहीं। इससे पुलिस को संकेत मिले हैं कि इस रैकिट में केंद्र से भी कुछ लोग शामिल हो सकते हैं और साथ ही यह रैकिट 5 प्रदेशों तक फैला हो सकता है।
आरोपियों की नेताओं तक जान-पहचान:-
हनी ट्रैप स्कैंडल की 5 आरोपी महिलाएं और एक शख्स पुलिस की कस्टडी में हैं। गैंग की सरगना 48 साल की श्वेता स्वप्निल जैन है जिसके फेसबुक पेज पर लिखा है- 'कभी-कभी एक महिला राजा होती है।' मामले की अगली आरोपी श्वेता विजय जैन है जिसका बीजेपी में मजबूत संपर्क है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने दावा किया कि वह बीजेपी युवा मोर्चा की राज्य महासचिव रह चुकी है और बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती ने भी यह माना कि वह उसे जानते हैं और वह 2009 से 2013 के बीच स्टेट वर्किंग कमिटी का भी हिस्सा रह चुकी है।