Breaking

Wednesday, September 18, 2019

CRIME PETROL देखकर मांगी 20 लाख की फिरौती, पुलिस ने किया गिरफ्तार

जबलपुर. टीवी पर आने वाले क्राइम सीरियल्स लोगों को अपराधों के प्रति जागरूक करने के लिए बनाए जाते हैं लेकिन कुछ शातिर लोग इनसे सीखकर अपराध कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला जबलपुर में सामने आया है, जिसमें एक युवती क्राइम पेट्रोल सीरियल देखकर फिरौती की मांग कर बैठी. उसने फिरौती मांगने के लिए अपने प्रेमी के सिम का इस्तेमाल किया. लेकिन पुलिस ने साइबर सेल की मदद से उसे गिरफ्तार कर लिया.
क्राइम पेट्रोल देखकर बनाई योजना:-
आरोपी महिला जिस घर में खाना बनाने जाती थी, वहीं पड़ोस में रहने वाले संजय लाल कटारिया के पिता ताराचंद कटारिया और उनकी भांजी के मोबाइल पर मैसेज कर यशोदा ने 20 लाख रूपए की फिरौती मांगी थी. क्राइम सीरीज देखकर आरोपी महिला इतनी चालाक हो गई थी कि उसने इसके लिए अपने प्रेमी नागेश पाटिल के नाम का सिम और बैंक अकाउंट का इस्तेमाल किया. इस दौरान उसने मैसेज में खुद को गोराबाजार के कुख्यात अपराधी बबलू पंडा का साथी बताया. संजय कटारिया ने इस मामले की शिकायत पुलिस में की.

साइबर सेल की मदद से हुई गिरफ्तारी:-
उन्होंने अपनी लिखित शिकायत में बताया कि उनके पिता और बहन को अज्ञात नंबर से कॉल एवं धमकी भरे मैसेज आ रहे हैं. फोन पर आरोपी ने खुद को बबलू पंडा गैंग का सदस्य बताया.  एसएमएस के माध्यम से इस बात की भी धमकी दी गई कि उनकी बहन के साथ कोई अनहोनी हो सकती है. उनके पिता को एक बैंक अकाउंट का नंबर भी दिया गया जिसमें 2 दिनों के अंदर 20 लाख रूपये जमा करने के लिए कहा गया. पुलिस ने संजय कटारिया की शिकायत पर साइबर सेल की मदद से नंबर का पता लगाया और फिरौती के लिए धमकी देने वाली महिला को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी महिला मूलतः मंडला जिले की रहने वाली है, जो जबलपुर में गोराबाजार थाना क्षेत्र में किराए के मकान में रहती थी.
पुलिस अधीक्षक ने मामले को लिया गंभीरता से:-
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह ने उपरोक्त मामले को गंभीरतापूर्वक लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये प्रकरण मे आरोपी का पर्दाफाश करने का दायित्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री अमृत मीणा, नगर पुलिस अधीक्षक केन्ट श्री अखिल वर्मा एवं थाना प्रभारी गोराबाजार उ.नि. उमेश गोल्हानी को सौंपा।
ऐसे रची साजिश:-
अनुसंधान में आये साक्ष्य के आधार पर पाया गया कि फरियादी के मकान के करीब 200 मीटर पीछे मनोज कुशवाहा के मकान में किराये से रहने वाली कु0 यशोदा धुर्वे विगत एक वर्ष से फरियादी के फ्लैट के बाजू में निवास करने वाले रघुसिंह के यहाॅ खाना बनाने आती थी, जो फरियादी एवं उनके परिवार के सदस्यों को अच्छी तरह से जानती थी। यशोदा प्रतिदिन क्राईम पेट्रोल देखती थी जिससे प्रभावित होकर रातों-रात लखपति बनाने की मन्शा से उसने स्वयं योजना बनाकर उक्त घटना को अंजाम दिया।

कौन है नागेश पाटिल:-
करीब चार साल पहले यशोदा की फेसबुक के जरिये बड़ोदरा (गुजरात) निवासी नागेश पाटिल से दोस्ती हो गयी थी, नागेश पाटिल कभी-कभी यशोदा से मिलने जबलपुर आता जाता था, यशोदा ने योजना बनाकर नागेश पाटिल की सिम तथा खाता नम्बर ले लिया था तथा उसी सिम को अपने मोबाइल में लगाकर उसके जरिये 16 अगस्त 19 से 16 सितम्बर 19 तक लगातार फरियादी संजय लाल के पिता ताराचंद एवं भांजी के मोबाइल पर एस.एम.एस. कर जान से मारने की धमकी देकर स्वयं को बबलू पण्डा का नजदीकी बताती रही।
शातिर बदमाश है बबलू पंडा:- 
पंडा थाना गोराबाजार अंतर्गत बिलहरी क्षेत्र का शातिर गुण्डा बदमाश है जिसके विरूद्ध हत्या, हत्या का प्रयास, अपहरण, अवैध वसूली आदि के कई गम्भीर प्रकरण पंजीबद्ध होकर न्यायालय में विचाराधीन है युवती खुद को उसकी गैंग का होना बताकर डरा धमका कर 20 लाख रूपये बताये हुये खाता नम्बर में डलवाना चाहती थी।
इनकी रही उल्लेखनीय भूमिका:- 
अति. पुलिस अधीक्षक यातायात श्री अमृत मीणा, न.पु.अ. कैंट श्री अखिल वर्मा, के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी गोराबाजार उप निरीक्षक उमेश गोल्हानी एवं सायबर सेल के उप निरीक्षक नीरज सिंह नेगी, आरक्षक राजेेश शर्मा, उपेन्द्र गौतम, आदित्य परस्ते, गुड्डू सिंह, योगेश एवं महिला आरक्षक रेणुका तथा लिली की सराहनीय भूमिका रही।