कुरनूल. आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी (Jaganmohan Reddy) को लेकर एक बार फिर तेलुगु देशम पार्टी (TDP) के एक नेता ने विवादास्पद बयान दिया है. टीडीपी के महासचिव नारा लोकेश (Nara Lokesh) ने मुख्यमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि जगनमोहन रेड्डी 10वीं क्लास की परीक्षा के दौरान पेपर लीक (Paper Leak) मामले में पकड़े गए थे. नारा लोकेश ने ये आरोप उस वक्त लगाया जब उनसे सभी सरकारी स्कूलों को अंग्रेजी माध्यम में बदलने के जगन सरकार के फैसले पर सवाल किया गया.
टीडीपी के महासचिव ने कहा, 'हम पहले भी कह चुके हैं कि अभिभावकों को यह विकल्प दिया जाना चाहिए कि वे अपने बच्चों को अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाना चाहते भी हैं या नहीं.' नारा लोकेश ने कहा कि सरकार ने जिस तरह से सभी स्कूलों को अंग्रेजी माध्यम में बदलने का फैसला किया है वह अपनी बात थोपने जैसा है.
लोकेश ने कहा, क्या आप में से कोई ये जानता है कि जगनमोहन ने पढ़ाई कहां से की है? जगन बताते हैं कि उन्होंने बीए या बीकॉम किया है. लेकिन क्या कोई ये बता सकता है कि वह पास हुए थे या नहीं? उन्होंने कहा कि जगनमोहन 10वीं क्लास में पेपर लीक मामले में पकड़े जा चुके हैं.
आंध्र प्रदेश में ‘नाडु-नेडु’ कार्यक्रम की हुई शुरुआत
गौरतलब है कि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी ने ‘नाडु-नेडु’ कार्यक्रम की शुरुआत की है, जिसके तहत सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से छह तक छात्रों को अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा दी जाएगी. रेड्डी ने कहा कि इस योजना को लागू करने में कुछ समस्या आएगी लेकिन उन्हें दूर कर लिया जाएगा. उन्होंने जनवरी 2020 से ‘अम्मा वोडी’ नामक एक और योजना शुरू करने की भी घोषणा की. इसके तहत कक्षा 12 तक लगातार अपने बच्चों को स्कूल भेजने वाली माताओं को सहायता दी जाएगी. पहले चरण में ‘नाडु-नेडु’ कार्यक्रम 15,715 स्कूलों में लागू किया जाएगा.