Breaking

Friday, November 22, 2019

4 बीघा जमीन के लिए कलयुगी बेटे ने लाठी से पीट-पीट कर पिता को उतारा मौत के घाट

जालौन/(उत्तरप्रदेश)। रिश्‍तों को शर्मशार करने वाला एक मामला उत्‍तर प्रदेश के जालौन से आया है, जहां एक कलयुगी बेटे ने महज 4 बीघा जमीन के लिए अपने पिता को तब तक पीटा, जब तक वह बेसुध होकर गिर नहीं पड़े. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी बेटा मौके से फरार हो गया. वारदात की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं स्‍थानीय पुलिस ने आरोपी बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, यह मामला चुर्खी थाना क्षेत्र के कुकहनू गांव का है. नंदराम अपने दो बेटों के साथ इसी गांव में रहते थे. बीते कुछ समय से नंदराम का अपने बेटे भरतपाल के साथ संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था. 18 अक्‍टूबर को इसी मुद्दे को लेकर पिता और पुत्र में एक बार फिर कहासुनी हो गई. यह कहासुनी इस कदर बढ़ी कि भरतपाल ने अपने पिता पर लाठी से हमला बोल दिया. भरतपाल लाठी से अपने पिता को लाठी से तब तक पीटता रहा, जबतक वह बेसुध होकर गिर नहीं पड़े.
छोटे बेटे की कोशिश हुई नाकाम:-
इसी बीच, मौके पर नंदराम का छोटा बेटा बलवीर भी मौके पर पहुंच गया. उसने बमुश्किल अपने पिता को अपने बड़े भाई की चंगुल से आजाद कराया. वहीं, इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी बेटा मौके से फरार हो गया. बलबीर ने स्‍थानीय लोगों की मदद से अपने पिता को स्‍थानीय अस्‍पताल पहुंचाया. जहां से नंदराम को हालत नाजुक होने के चलते ग्‍वालियर के लिए रेफर कर दिया गया. ग्‍वालियर में इलाज के दौरान गुरुवार सुबह नंदराम की मृत्‍यु हो गई.