Breaking

Tuesday, November 5, 2019

60 लाख की डकैती डाल शीशे पर लिपिस्टिक से लिख गए डकैत- भाभी जी बहुत अच्छी हैं लेकिन....

पटना. बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) में डकैतों (Robbers) ने पुलिस को खुली चुनौती दी है. मामला राजधानी के पत्रकार नगर इलाके के हनुमान नगर से जुड़ा है जहां डकैत, 60 लाख की संपत्ति लूट कर ले गये. इस दौरान डकैतों ने घर के सभी सदस्यों को कैद कर दिया और बारी-बारी से कई भाईयों के फ्लैट्स को खंगाला. डकैती की इस घटना को अंजाम देने के बाद जाते-जाते डकैत शीशे पर भी मैसेज छोड़ गए. डकैतों ने लिखा- भाभी जी बहुत अच्छी हैं.
ड्रेसिंग टेबल के शीशे पर लिखा मैसेज:-
घर में घुसे डकैतों ने इस घटना को अंजाम देने के दौरान नगदी, जेवर और कीमती सामान को लूटा. मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को मिली तो पुलिस भी मामले की जांच के लिए मौके पर पहुंची. अभी तक जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक इस घटना को अंजाम देने वाले डकैत काफी देर तक घर में मौजूद रहे. डकैतों ने जहां शीशे पर भाभी जी की तारीफ की वहीं गृहस्वामी के लिए भी अभद्र शब्द लिखे. इस घटना को पांच-छह की संख्या में रहे डकैतों ने अंजाम दिया है.
पटना पुलिस पर उठे सवाल:-
जिस तरह से इस घटना को अंजाम दिया गया है उसने एक बार फिर से पटना पुलिस की चौकसी पर सवाल खड़े कर दिए हैं. पटना में ही न्यू पाटलिपुत्र में चोरी की एक घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने एक बिल्डर के दफ्तर को खंगाला और एक लाख से ऊपर कैश और एक्वेरियम में रखी मछली भी साथ ले गए.