Breaking

Tuesday, November 26, 2019

चर्चित डांसिंग आरक्षक रंजीत सिंह विवादों में, ऑटो चालक को पीटने का वीडियो वायरल देखें

इंदौर| अपने अलग अंदाज से ट्रैफिक कंट्रोल कर दुनिया भर में अपनी पहचान बनाने वाले इंदौर के स्टाइलिस्ट ट्रैफिक कॉप रंजीत सिंह इस बार एक विवादित वीडियो को लेकर सुर्ख़ियों में आ गए हैं| वीडियो में रंजीत एक ऑटो चालक की पिटाई करते हुए नजर आ रहे हैं, गुस्से में लात मारते हुए भी दिखाई दे रहे हैं| अब तक लोगों ने उनका डांसिंग कॉप वाला लुक देखा था| लेकिन इस वीडियो में रंजीत सिंह का एक ऑटो चालक को पीटना लोगों के लिए चौंकाने वाला है|  वहीं इंदौर ऑटो रिक्शा चालक महासंघ ने रंजीत के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है| ऑटो चालकों ने ट्रैफिक अधिकारी को ससपेंड करने की मांग की है| साथ ही मंगलवार को यातायात पुलिस का घेराव करने की घोषणा की है| 
देखें वीडियो:-
दरअसल, इंदौर के रंजीत सिंह को लोग मूनवॉकिंग कॉप के नाम से जानते हैं| वे अपने बेहद खास अंदाज से ट्रैफिक कंट्रोल करने के लिए जाने जाते हैं| अब तक उनके ट्रैफिक कंट्रोल करने वाले वीडियो वायरल होते थे| जिसको लेकर उन्हें दुनिया भर में ख्याति भी मिली| लेकिन नए वीडियो ने उनके लिए मुसीबत कड़ी कर दी है| सोमवार सुबह 11.30 बजे हाईकोर्ट तिराहे पर उन्होंने एक ऑटो चालक की जमकर पिटाई कर दी। गलत साइड पर आने की बात पर रंजीत ने ऑटो चालक का सिर पकडक़र झंझोड़ा और लात भी मारी। इस घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया| एक तरफ जहां लोगों सोशल मीडिया पर रंजीत की आलोचना कर रहे हैं तो वहीं ऑटो चालक संघ ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है| 
ऑटो चालक महासंघ ने खोला मोर्चा:-
ऑटो रिक्शा चालक महासंघ ने एलान किया है की ऑटो चालक से मारपीट करने वाले रंजीत को सस्पेंड करने की मांग को लेकर, और सार्वजनिक रूप से ऑटो चालक से माफी मांगने की मांग को लेकर इंदौर ऑटो रिक्शा चालक महासंघ यातायात पुलिस का घेराव करेगा| राजेश बिड़कर संस्थापक श्रम आंदोलन ने बयान जारी कर कहा यदि ऑटो चालक गलत है तो उसके खिलाफ चालानी कार्रवाई की जानी थी लेकिन रणजीत यातायात थाने में एक सिपाही के पद पर पदस्थ है उसे चालानी कार्यवाही करने का भी अधिकार नहीं है उनका कार्य सिर्फ यातायात को सुगम बनाने का है, उन्होंने अपना पद का दुरुपयोग करते हुए एक ऑटो चालक को लात घुसा से पीटा गया गाली बकी गई ऐसे सिपाही को आदर्श रोड का दर्जा पाने वाली एमजी मार्ग पर लगाया गया है दुर्भाग्यपूर्ण है कल जबरदस्त घेराव होगा| 
ऑटो चालक रॉन्ग साइड से लोगों को टक्कर मारते हुए भाग रहा था, रोकने पर ऑटो चालक द्वारा गलत बात की गई और पांव पर गाढ़ी चढ़ा दी, लात ऑटो को मारी थी ऑटो चालाक को लात नहीं मारी|
-रंजीत सिंह, ट्रैफिक पुलिसकर्मी