Breaking

Wednesday, November 13, 2019

दिनदहाड़े पूर्व सरपंच की गोली मारकर हत्या, इलाके में दहशत

पटना/(बिहार)। अभी-अभी पटना के बिहटा थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां बेखौफ अपराधियों ने पूर्व मुखिया (पूर्व सरपंच) की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी है। घटना के बाद से इलाके में दहशत और तनाव का माहौल व्याप्त है।
मिली जानकारी के अनुसार बिहटा थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर में अपराधियों ने एक पूर्व मुखिया को दिनदहाड़े गोली मार दी। घटना में गंभीर रुप से घायल पूर्व मुखिया को इलाज के लिए अस्पताल ले जाएया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है। मृतक का नाम संजय राम था और वह तिशखोरा पंचायत का मुखिया रह चुका था।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुटी है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने मौके से एक देशी पिस्टल बरामद किया है। अपराधियों की अबतक पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच और अपराधियों की धड़-पकड़ के लिए छापेमारी में जुटी है। इधर घटना के बाद से इलाके में दहशत और तनाव व्याप्त है।