Breaking

Saturday, November 9, 2019

वन विभाग के रेंजर व कर्मचारियों ने की युवक की बेरहमी से पिटाई, मामला दर्ज

नैनीताल. उत्तराखंड के नैनीताल जिले में वन विभाग ने तस्करी के शक के आधार पर पिथौरागढ़ में धारचूला पंचायत के बूंदी निवासी भाष्कर बुदियाल की जमकर पिटाई कर दी. वन विभाग की रेंजर तनुजा परिहार व उनके कर्मचारियों ने युवक को इस कदर पीटा है कि उसके पूरे शरीर पर चोट (injury) के निशान साफ दिख रहे हैं.
पूरा मामला:-
घायल युवक ने बताया कि वह घूमने के लिए पंगूट (pangot) इलाके में गया था. वहां उसे वन विभाग ने 2 दिनों तक कैद में रखकर उसकी जमकर पिटाई की और उसके नाखून तक उखाड़ दिए. युवक ने वन विभाग पर आरोप (Allegation) लगाया है कि उसको तब तक पीटा गया जब तक वो बेहोश नहीं हो गया. युवक का आरोप है कि वन विभाग जबरन उसे ये कबूल करने को कह रहे थे कि वो तस्करी करता है.
5 हजार रुपए जुर्माना लेकर छोड़ा:-
घायल युवक भाष्कर बुदियाल ने कहा कि 2 दिनों तक वन विभाग की रेंजर और कर्मचारी उसे घूमाते रहे और मारते रहे हैं. इस दौरान जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल करते हुए युवक के साथ गाली गलौज तक की गई. युवक ने कहा कि उसको तब छोड़ा गया है जब उससे लिखित तौर पर लिया गया कि उसके साथ कोई मारपीट नहीं हुई है और उससे 5 हजार रुपए का जुर्माना भी काटा गया।