Breaking

Saturday, November 2, 2019

तलाक के बाद पति ने चेहरे पर फेंका था तेजाब, अभिनेता शाहरुख खान ने कराई महिला की सर्जरी

फर्रुखाबाद/(उत्तरप्रदेश)। के कायमगंज क्षेत्र के गांव कुबेरपुर निवासी एसिड अटैक पीड़ित फरहा खान की बॉलीवुड सुपर स्टार शाहरुख खान ने दिल्ली के एक अस्पताल में सर्जरी कराई है। साथ ही उनके साथ बैठकर दुख दर्द को साझा किया। फिल्म स्टार की इस मदद व उनके साथ बिताए कुछ लम्हों से पीड़ित महिला व उनका परिवार काफी खुश है।जाकिर अली खां की पुत्री फरहा खान का निकाह वर्ष 2003 में फर्रुखाबाद के गांव अमेठी निवासी कमर आलम खां के साथ हुई थी। शादी के 6 वर्ष बाद उनता पति से तलाक हो गया और फरहा अपने मायके आ गईं। 11 फरवरी 2011 को पति कमर अपने एक रिश्तेदार के साथ कुबेरपुर आया और चूल्हे के पास बैठी फरहा के चेहरे पर तेजाब फेंककर भाग गया।फरहा ने पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया और कोर्ट से सजा दिलाई। पति को साढ़े तीन वर्ष की सजा मिलने के बाद फरहा को काफी सुकून मिला। वर्ष 2016 में प्रदेश की सपा सरकार ने उन्हें पांच लाख रुपये की मदद दी। इससे फरहा को आर्थिक मजबूती मिली और वह दिल्ली चली गईं। वहां वह छांव फाउंडेशन संस्था से जुड़ीं और एसिड अटैक पीड़ित महिलाओं की मदद करने में जुट गईं।बॉलीवुड सुपर स्टार शाहरुख खान की संस्था मीर फाउंडेशन एसिड अटैक पीड़ितों की मदद करती है। इसमें उनके उपचार से लेकर उनकी नौकरी और अन्य सुविधाएं दिलाने तक की बात शामिल है। 26 अक्तूबर को दिल्ली में उनकी संस्था ने देश भर की 120 एसिड अटैक पीड़ित महिलाओं की मदद को हाथ बढ़ाए।इसके जरिए पीड़ित महिलाओं की सर्जरी दिल्ली के करोलबाग स्थित बीएल कपूर हास्पिटल में की गई। शाहरुख खान ने खुद दिल्ली पहुंचकर पीड़ित महिलाओं के हालचाल लिए। उन्होंने हौज खास स्थित एक होटल में पीड़ित महिलाओं के साथ बैठकर उनके दुख दर्द को बांटा।इन एसिड अटैक पीड़ित महिलाओं में कायमगंज के गांव कुबेरपुर निवासी फरहा खान भी थीं। उनके पास बैठ फिल्म स्टार ने जल्द स्वस्थ होने की शुभकामनाएं दीं। इससे फरहा खान व उनका परिवार काफी खुश है।