जयपुर। राजस्थान के अलवर में एक रौंगटे खडे़ कर देने वाला घटनाक्रम सामने आया है। यहां एक एक महिला को उसके पति ने सुबह ट्रिपल तलाक (Triple Talaq) दिया और रात में उसके ससुर ने अपने साथी के साथ उससे सामूहिक दुष्कर्म कर डाला। इतना ही नहीं ससुर ने पीड़िता को इस घटना का किसी से जिक्र करने पर जान से मारने तक की धमकी दे डाली। अगले दिन पीड़िता ने जब अपने साथ हुई घटना की जानकारी परिजनों को दी उसके बाद परिजन उसे पुलिस स्टेशन ले गए। इसके बाद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पीड़िता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक उसके ससुरालवाले उससे दहेज की मांग करते थे और मारपीट भी करते थे।
25 साल की पीड़िता ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसकी शादी 2015 में भिवाड़ी के चैपानकी थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले एक गांव में हुई थी। समाज के रीति रिवाजों के मुताबिक शादी होने के साथ ही पिता ने दहेज भी दिया था। लेकिन उसका पति, देवर और ससुर मायके से और दहेज लाने की मांग किया करते थे। इतना ही नहीं उसके साथ जमकर मारपीट भी की जाती थी। इस सबके बीच पीड़िता ने एक बेटी को भी जन्म दिया।
पीड़िता की मानें तो दहेज की मांग को लेकर कुछ दिनों पहले भी उसके साथ मारपीट की गई थी। इसके बाद 22 नवंबर को उसका पति कमरे में आया और उसे तीन तलाक (Teen Talaq) बोलकर चला गया। उसी रात लगभग 11-12 बजे के आसपास पीड़िता का ससुर और उसका साथी कमरे में घुस आया और उसके साथ दोनों ने दुष्कर्म किया। पीड़िता ने शिकायत में कहा है कि इस दौरान ससुर के साथ आए आदमी ने उसके सिर पर कट्टा तान दिया। वहीं ससुर ने कहा कि मेरे बेटे के तीन तलाक देने के बाद अब तू मेरी बहू नहीं है।
दोनों आरोपियों ने इसके बाद पीड़िता को धमकाया कि वह इसके बारे में किसी को ना बताए। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया। फिलहाल आरोपियों की तलाश जारी है।