Breaking

Monday, November 4, 2019

मेट्रोमोनियल साइट से हुई पहचान, रेलवे ड्राइवर ने शादी का झांसा देकर होटल में किया दुष्कर्म

भोपाल/(मध्यप्रदेश)। मेट्रोमोनियल साइट के जरिए एक युवती की पहचान रेलवे कर्मचारी (लोको पायलट) हुई। जान पहचान बढ़ने पर आरोपित ने युवती को शादी का झांसा दिया। इसके बाद एक होटल में ले जाकर दुष्कर्म किया। बाद में शादी से मुकर गया। युवती की शिकायत पर एमपीनगर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। आरोपित और पीड़िता दोनों बैतूल के रहने वाले हैं।
एमपी नगर पुलिस के अनुसार 27 वर्षीय युवती मूलतः बैतूल जिले की रहने वाली है। फिलहाल वह भोपाल में रहकर एक निजी कंपनी में नौकरी कर रही है। युवती ने शादी के लिए अपनी प्रोफाइल एक मेट्रोमोनियल साइट पर पोस्ट की थी। इसके जरिए उसकी पहचान दीपक मोहे नामक युवक से हुई। दीपक भी बैतूल का रहने वाला है और रेलवे में लोको पायलट है। फिलहाल वह कटनी में पदस्थ है। पहचान बढ़ने पर वे एक-दूसरे से फोन पर भी बातचीत करने लगे। 25 मई को दीपक भोपाल आया और एमपी नगर स्थित होटल में रुका। यहीं पर उसने युवती को मिलने के लिए बुला लिया। जल्द ही शादी करने का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद युवती को अन्य स्थानों पर घुमाने भी ले गया। इस दौरान वह लगातार उसका शारीरिक शोषण करता रहा। पिछले दिनों ने युवती ने शादी के लिए दबाव डाला तो दीपक ने इंकार कर दिया। इस पर पीड़िता ने एमपी नगर थाने पहुंचकर उसकी शिकायत कर दी।