दिल्ली। कोरोना वायरस के खिलाफ दुनियाभर में जंग जारी है। इस बीच ब्रिटेन से अच्छी खबर मिली है। जानाकारी के मुताबिक, यहां के प्रिंस चार्ल्स को बीते दिनों कोरोना वायरस हुआ था। इनका इलाज Ayurveda, Homoeopathy से हुआ और अब ये पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। खास बात यह भी है कि प्रिंस चार्ल्स का Ayurveda, Homoeopathy से यह बेंगलुरू की एक संस्था ने किया। अब संस्था की ओर से भारत सरकार को जानकारी दी गई है। इससे उम्मीद जगी है कि Ayurveda और Homoeopathy से इस महामारी का कारगर इलाज किया जा सकता है। पढ़िए इसी खुलासे के बारे में -
भारत सरकार के आयुष मंत्रालय में मंत्री श्रीपद नाईक के मुताबिक, 71 वर्षीय प्रिंस चार्ल्स में बीते दिनों कोरोना वायरस के लक्षण नजर आए थे। इसके बाद उन्हें आइसोलेशन में रखा गया था। बेंगलुरू स्थित SOUKYA आयुर्वेद रिसोर्ट ने उनके इलाज में मदद की है।
श्रीपद नाइक के मुताबिक, मुझे हाल ही में SOUKYA आयुर्वेद रिसोर्ट के डॉ. इसाक मथाई का फोन आया था। उन्होंने बताया कि Ayurveda और Homoeopathy से ब्रिटेन के प्रिंस का सफलतापूर्वक इलाज किया गया है।
भारत में फायदा दिलाने की कवायद तेज:-
इसके बाद भारत में भी कोरोना मरीजों को Ayurveda और Homoeopathy के इलाज का फायदा पहुंचाने की कवायद शुरू हो गई है। आयुष मंत्रालय ने एक टीम बनाई जो प्रिंस चार्ल्स को दिए गए इलाज का अध्ययन कर रही है। बेंगलुरू स्थित संस्था से एक रिपोर्ट पेश करने को भी कहा गया है।
ब्रिटेन में लगतारा बढ़ रहा कोरोना:-
बता दें, शेष यूरोप की तरह ब्रिटेन में भी कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। यहां प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन खुद भी आइसोलेशन में हैं। उन्होंने हाल ही में एक वीडियो संदेश में कहा है कि वह देश में कोरोना वायरस को लेकर बड़े पैमाने पर टेस्ट कराने के लिए दृढ़ हैं।