भोपाल. मध्यप्रदेश के बहुचर्चित हनी ट्रैप कांड की रडार पर अब भोपाल नगर निगम के अफसर भी आ चुके हैं. इंदौर नगर निगम के अफसर पहले से ही जांच के दायरे में हैं. जानकारी मिल रही है कि भोपाल के कुछ रंगीनमिजाज अफसरों ने भी आरोपी महिलाओं को करोड़ों के ठेके दिलवाए थे.
हनीट्रैप कांड का खुलासा इंदौर नगर निगम के एक इंजीनियर की शिकायत के बाद हुआ था. ये अफसर खुद भी इस कांड में शामिल था और आरोपी युवतियों को फायदा पहुंचाया था. अब एसआईटी की जांच में नयी जानकारी मिल रही है. बताया जा रहा है कि आरोपी महिलाओं का भोपाल नगर-निगम के कुछ अफसरों से भी कनेक्शन था. युवतियों ने इन रंगीन मिजाज अफसरों के ज़रिए कई सरकारी ठेके हासिल किए.
यह हुआ ख़ुलासा:-
बताया जा रहा है भोपाल की आरोपी महिला का भोपाल नगर निगम के कुछ अधिकारियों के साथ उठना-बैठना था. उसके एवज में इंदौर की तरह यहां भी आरोपी महिला ने अपने एनजीओ के लिए करोड़ों के काम भोपाल नगर निगम से लिए थे. इस कांड के ख़ुलासे के एक हफ़्ते पहले ही उसने प्रधानमंत्री आवास योजना की ब्रांडिंग के लिए अपने एनजीओ को आठ करोड़ का काम दिलवाया था. निगम के अधिकारियों के साथ इस विभाग से जुड़े कई राजनेता भी आरोपी महिलाओं पर मेहरबान थे.भोपाल नगर निगम का नाम भी हनीट्रैप में आने के बाद अब एसआईटी जांच कर रही है कि इन महिलाओं के और कितने नगरीय निकायों और उनके अफसरों से कनेक्शन था.
किसी को छोड़ा नहीं जाएगा:-
विधि मंत्री पी सी शर्मा का कहना है हनीट्रैप की जांच सीनियर आईपीएस अफसर कर रहे हैं.मामले में पहले जानकारी लीक हो रही थी, लेकिन अब कोई जानकारी बाहर नहीं आ रही है. इस मामले में किसी को छोड़ा नहीं जाएगा. चाहें वो अफसर हों या फिर राजनेता. साक्ष्यों के आधार पर सबके ख़िलाफ कार्रवाई की जाएगी.