Breaking

Wednesday, November 20, 2019

महिलाओं से बात करने के शौक ने युवक को बना दिया सायबर अपराधी अब पहुचे जेल

जबलपुर/भिंड। महिलाओं से बात करने के शौक ने एक युवक को सायबर अपराधी(Cyber Crime) की श्रेणी में लाकर खड़ा कर दिया। यह शौक उसे इतना महंगा पड़ा कि अब जेल की हवा खा रहा है। आरोपित ने युवती बनकर एक महिला से फेसबुक पर दोस्ती की। कुछ दिन बाद उसकी अंतरंग तस्वीरें मांगने लगा। महिला ने फोटो शेयर करने से इनकार किया तो उसकी साधारण फोटो को अश्लील बनाकर वायरल कर दिया। राज्य सायबर पुलिस ने आईटी एक्ट की विभिन्न् धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। राज्य सायबर एसपी अंकित शुक्ला ने बताया कि जबलपुर निवासी युवती एक महाविद्यालय में एमएससी की पढ़ाई कर रही है। कुछ माह पूर्व उसके फेसबुक अकाउंट पर एक महिला के नाम से फ्रेंड रिक्वेस्ट आई। फेसबुक यूजर्स को महिला समझकर प्रोफाइल में महिला की फोटो देखकर उसने रिक्वेस्ट स्वीकार कर ली।
उसको यह पता नहीं चल पाया कि फेसबुक फ्रेंड महिला नहीं, बल्कि वार्ड क्रमांक-2 ग्राम दबोह तहसील लाहट देवरी कला जिला भिंड का रहने वाला संजय सिंह कौरव (21) पिता विजय बहादुर सिंह कौरव है। संजय और युवती के बीच फेसबुक मैसेंजर पर चैटिंग होने लगी। कुछ दिन बाद संजय ने युवती से उसकी अंतरंग तस्वीरें साझा करने के लिए कहा, लेकिन युवती ने स्पष्ट तौर पर इंकार कर दिया।
संजय सिंह ने महिला की सामान्य फोटो को एडिट कर अश्लील बना दिया और फेसबुक पर उससे जुड़े रिश्तेदारों व अन्य दोस्तों को वह तस्वीर साझा कर दी और युवती से मुलाकात करने के लिए दबाव बनाने लगा। सोशल मीडिया पर वायरल होने के कारण युवती ने राज्य सायबर पुलिस थाने में शिकायत की।
यूट्यूब से सीखा था फोटो मार्फ करना:-
शिकायत की जांच में जुटी पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य जुटाकर संजय सिंह को हिरासत में ले लिया और पूछताछ की। उसने बताया कि यूट्यूब से फोटो मार्फ करना सीखा था। गूगल प्ले से कई तरह के एप डाउनलोड कर उसने महिला की फोटो मार्फ की थी। उसके मोबाइल पर सायबर टीम को कई एप मिले जिससे फोटो को एडिट कर अश्लील बनाया जा सकता है।