भोपाल। पन्ना जिले की पवई विधानसभा से भाजपा विधायक प्रहलाद लोधी को तहसीलदार से मारपीट के मामले में दो साल की सजा हुई है। साथ ही उन्हें कोर्ट से सजा होने के बाद जमानत भी मिल गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पवई विधानसभा से भाजपा विधायक प्रहलाद लोधी को यजा सजा एमपी एमएलए की विशेष कोर्ट के जज सुरेश सिंह ने दी है।
यह है मामला:-
साल 2014 में पन्ना जिले की रैपुरा तहसील में नोनेलाल लोधी द्वारा रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा था। इसे रोकने वहां के तहसीलदार पहुंचे थे। विधायक लोधी ने इसका विरोध करते हुए तहसीलदार के साथ अभद्र व्यवहार किया था।
पुलिस ने विधायक समेत बारह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था:-
इसके साथ ही पवई विधानसभा से भाजपा विधायक प्रहलाद लोधी के समर्थकों ने मारपीट कर दी थी। जिसके बाद पुलिस ने विधायक समेत बारह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था। इसी मामले में कोर्ट ने दोषी पाते हुए विधायक समेत उनके समर्थकों को दो साल की सजा सुनाई है।