बेंगलुरु. कर्नाटक में कांग्रेस विधायक तनवीर सैत (Tanveer Sait) पर रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान जानलेवा हमला हुआ. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, नरसिम्हाराजा से विधायक तनवीर सैत वाणी मंडप में एक शादी समारोह में पहुंचे थे, तभी एक शख्स ने उनपर धारदार चाकू से हमला कर दिया. पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है.
घटना रविवार रात 11:45 बजे की बताई जा रही है. पुलिस कमिश्नर केटी बालाकृष्ण ने बताया कि इस हमले में विधायक के गर्दन और कंधे पर गंभीर चोटें आई हैं. उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के मुताबिक, हमलावर की पहचान फरहान के रूप में हुई है. वह करीब 20 साल का है और उदयगिरि का रहने वाला है.
हमले के तुरंत बाद सैत के समर्थकों ने हमलावर को दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. फिलहाल हमले के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.