Breaking

Sunday, November 24, 2019

महाराष्ट्र: NCP के दो विधायक (MLA) गायब, घरवालों ने पुलिस स्टेशन में की लापता होने की शिकायत

मुंबई: महाराष्ट्र में ठाणे जिले की शाहपुर विधानसभा से एनसीपी के विधायक दौलत दरोड़ा के गायब होने की खबर है. नासिक कलवन इलाके से एनसीपी विधायक नीतिन पवार के भी गायब होने की बात कही जा रही है दौलत दरोडा के परिवार वालों ने पुलिस स्टेशन में विधायक जी के गायब होने का मामला दर्ज कराया गया है. शनिवार को पुलिस को दी गई शिकायत में कहा गया है कि पिछले महीने चुनाव जीते इलाके के विधायक कल रात यानि शुक्रवार देर रात से ही लापता हैं . जिससे उनकी परिवार काफी परेशान है. पुलिस से गुजारिश है की विधायक जी को जल्द से जल्द तलाश लिया जाए. ये मामला विधायक के परिवार के सदस्य पांडूरंग बरोरा की तरफ से दर्ज कराया गया है. 
इसके साथ नासिक कलवन इलाके से एनसीपी विधायक नीतिन पवार के भी गायब होने की बात कही जा रही है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी/एनसीपी के कलवन (नासिक) से विधायक नितिन पवार के लापता होने की खबर आ रही है. इसको लेकर पंचवटी पुलिस स्टेशन में विधायक के बेटे ने लिखित शिकायत दर्ज कराई है. बैठक में जाने की बात कहकर घर से निकले नितिन पवार का फोन बंद है. नितिन को अजीत पवार का समर्थक माना जाता है.
बता दें तकि महाराष्ट्र में शनिवार सुबह अचानक बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार को शपथ दिलाए जाने के खिलाफ शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट रविवार को सुबह 11.30 बजे सुनवाई करेगी. शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस शनिवार शाम सुप्रीम कोर्ट पहुंची और नई सरकार को 24 घंटे के भीतर बहुमत साबित करने का निर्देश देने की अपील की थी.